यूपी में तीन तलाक पीड़िताओं को मिलेगी पेंशन, बजट में 500 करोड़ का प्रावधान

लखनऊ,यूपी सरकार ने तीन तलाक पीड़िताओं की मदद के लिए 500 करोड़ रुपये की राशि का बजट का प्रावधान किया है। मंगलवार को विधानमंडल में प्रस्तुत किया जाएगा। संसद में तीन तलाक बिल पास होने के बाद से ही राज्य में तीन तलाक पीड़िताओं को पेंशन दिए जाने की चर्चाएं चल रही थीं। बताया जा रहा है कि तीन तलाक पीड़िताओं को 500 रुपये प्रति महीने यानी साल में 6000 रुपये देने की योजना तैयार की गई है। तीन तलाक कानून बन जाने के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा था कि उनकी सरकार तीन तलाक पीड़ित बहनों को सरकारी मदद देगी। तभी से समय-समय पर यह विषय चर्चाओं में आता रहा है। राज्य सरकार तीन तलाक पीड़िताओं के साथ ही अन्य धर्मों की परित्यक्त महिलाओं को अब पेंशन देने की तैयारी में है। सूत्र बताते हैं कि राज्य सरकार इस बजट में महिलाओं की सुरक्षा को भी प्रमुखता से रखने की तैयारी में है। महिला सुरक्षा से जुड़ी योजनाओं में इस बार पिछले वर्ष के मुकाबले करीब 40 फीसदी अधिक धनराशि दिए जा सकते हैं। महिलाओं के कल्याण से जुड़ी अन्य योजनाओं के लिए भी भारी भरकम धनराशि दी जा सकती है। इस योजना का लाभ सभी पीड़ित महिलाओं को मिलेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *