ठाकरे कैबिनेट की हरी झंडी, मुंबई में अब 24 घंटे खुले रहेंगे पब, मल्टीप्लेक्स और मॉल

मुंबई, मुंबई में रहने वाले और वहां घूमने जाने वालों के लिए अच्छी खबर है. मुंबई के लोग 27 जनवरी से नाइट लाइफ का मज़ा ले सकते हैं. यानि मुंबई अब रातभर गुलजार रहेगी. हालांकि, मुंबई की नाइट लाइफ पर सरकार के फैसले से बीजेपी और महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (एमएनएस) नाराज है. दरअसल नाइट लाइफ को बढ़ावा देने के लिए उद्धव सरकार ने रातभर होटल, रेस्त्रां और मॉल खोलने का फैसला किया है. इसकी शुरुआत बांद्रा-कुर्ला कॉम्प्लेक्स और नरीमन प्वाइंट से 27 जनवरी को होगी. राज्य के पर्यटन मंत्री आदित्य ठाकरे ने बुधवार को ऐलान किया कि मुंबई में अब होटल, मॉल, मल्टीप्लेक्स, मार्केट हफ्ते के सातों दिन 24 घंटे खुले रहेंगे. राज्य सरकार ने इस प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है. आदित्य ने कहा कि मुंबई अंतरराष्ट्रीय शहर है, इसलिए नाइट लाइफ की मंजूरी जरूरी है इससे मुंबई का राजस्व और रोजगार बढ़ेगा. उन्होंने कहा कि इस फैसले से पुलिस पर किसी भी प्रकार का दबाव नहीं बढ़ेगा. मंत्री आदित्य ने कहा कि पब और बार को 24 घंटे खुला रखने की अनुमति नहीं होगी. पब और बार रात 1.30 बजे तक का ही खुले रहेंगे. उन्होंने कहा कि हम एक्साइज कानून को हाथ नहीं लगा रहे हैं. आपको बता दें कि पिछली सरकार ने मुंबई में पब, रेस्टोरेंट और मॉल्स को 24 घंटे खोले जाने को लेकर फैसला नहीं लिया था. इस मामले को लेकर आदित्य ठाकरे पिछली सरकार के कई मंत्रियों सहित मुख्यमंत्री से भी मुलाकात कर चुके थे, जिसे इस सरकार ने हरी झंडी दे दी है. पर्यटन मंत्री आदित्य ठाकरे ने कहा कि मुंबई में पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर अब पब, मॉल और रेस्टोरेंट 24 घंटे खोले जाएंगे. फिलहाल मुंबई में इन्हें काला घोड़ा, नरीमन प्वाइंट, बीकेसी और कमला मिल कंपाउंड के इलाके में खोलने का फैसला किया गया है. हालांकि 2 दिन पहले महाराष्ट्र के गृह मंत्री अनिल देशमुख ने मुंबई में मॉल और रेस्तरां को चौबीसों घंटे-सातों दिन खोलने के शिवसेना की महात्वाकांक्षी योजना पर चिंता जताई थी. राज्य के गृह मंत्री अनिल देशमुख ने कहा था कि अगर मुंबई 24 घंटे तक जागती है तो पुलिस पर इसका दबाव बढ़ेगा. हम इस बात से इनकार नहीं कर सकते हैं. इस मुद्दे पर विस्तार से और गंभीरता से चर्चा के बाद ही इसे लागू किया जाएगा. वहीं बुधवार को गृहमंत्री अनिल देशमुख ने कहा कि नाइट लाइफ का यह पहला चरण है. 27 जनवरी से मुंबई में शुरू होगा. इस पहले चरण में चार जगहों पर शुरू रहेगा- बीकेसी और नरिमन पाइंट की एक लेन में नाइट लाइफ को मंजूरी दी गई है.मुंबई की नाइट लाइफ का बीजेपी और एमएनएस ने भी विरोध किया था.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *