नई दिल्ली,भारत के अनुभवी रोहन बोपन्ना एटीपी की ताजा युगल टेनिस रैंकिग में ऊपर आये हैं। बोपन्ना पांच पायदान के लाभ के साथ ही रैंकिंग में 37वें स्थान पर पहुंच गए है। बोपन्ना ने पिछले सप्ताह ही वेस्ले कूलहोफ के साथ एटीपी कतर ओपन का खिताब जीता था। इससे उनकी रैंकिंग बेहतर हुई है। बोपन्ना के अब 2110 रेटिंग अंक है। वहीं शीर्ष 100 में शामिल दिविज शरण एक स्थान नीचे खिसककर 53वें जबकि पूरव राजा पांच स्थान फिसलकर 91वें नंबर पर आ गए। अनुभवी लिएंडर पेस भी 9 स्थान के नुकसान के साथ ही 119वें स्थान पर आ गये हैं।
वहीं एकल में प्रजनेश गुणेश्वरन 122वीं रैंकिग के साथ शीर्ष भारतीय बने हुए हैं। शीर्ष 200 में शामिल सुमित नागल और रामकुमार रामनाथन को दो-दो स्थान का नुकसान हुआ। नागल 130वें और रामनाथन 185वें स्थान पर हैं। स्पेन के राफेल नडाल शीर्ष पर बने हुए है वहीं सर्बिया के नोवाक जोकोविच दूसरे नंबर पर हैं हालांकि एटीपी कप में जोकाविच की जीत से दोनो के बीच अंतर कम हुआ है। वहीं स्विट्जलरैंड के स्टार खिलाड़ी रोजर फेडरर तीसरे स्थान पर हैं।