सेवादल के कार्यक्रम में दिग्विजय ने कहा कुछ कांग्रेसियों की आत्मा में घुस गया है संघ

भोपाल,मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह ने कहा है कि कुछ कांग्रेसियों की आत्मा में संघ की विचारधारा प्रवेश कर गई है। माना जा रहा है कि दिग्विजय सिंह ने ज्योतिरादित्य सिंधिया को निशाने पर लेते हुए यह बयान दिया है। दरअसल, दिग्विजय उन कांग्रेसी नेताओं पर तंज कस रहे थे जिन्होंने हाल-फिलहाल में केंद्र सरकार के फैसलों का समर्थन किया है। सिंधिया ने भी कश्मीर से आर्टिकल 370 हटाए जाने का समर्थन किया था। दिग्विजय सिंह भोपाल में कांग्रेस के सेवादल के प्रशिक्षण शिविर में हिस्सा लेने पहुंचे थे। यहां संबोधित करते हुए दिग्विजय सिंह ने कहा, ‘कांग्रेस सर्वधर्म समभाव के विचार को लेकर चलती है, उसे लेकर ही आगे बढऩा होगा, हमें कांग्रेस के अंदर ऐसे लोगों को खोजना होगा, जिनकी आत्मा में संघ की विचारधारा प्रवेश कर गई है। दिग्विजय के बयान को पिछले दिनों कुछ कांग्रेस नेताओं द्वारा आर्टिकल 370 और केंद्र सरकार के अन्य फैसलों का समर्थन करने वालों से जोड़कर देखा जा रहा है। उनमें प्रमुख हैं ज्योतिरादित्य सिंधिया, जिन्होंने आर्टिकल 370 को खत्म किए जाने का समर्थन किया था।
सिंधिया ने किया था 370 का समर्थन
सिंधिया ने अपने बयान में कहा था, ‘जम्मू-कश्मीर और लद्दाख को लेकर उठाए गए कदम और भारत देश में उनके पूर्ण रूप से एकीकरण का मैं समर्थन करता हूं। संवैधानिक प्रक्रिया का पूर्ण रूप से पालन किया जाता तो बेहतर होता, साथ ही कोई प्रश्न भी खड़े नहीं होते, लेकिन ये फैसला राष्ट्रहित में लिया गया है और मैं इसका समर्थन करता हूं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *