सूरत में एलपीजी सिलिंडरों से भरे ट्रक में आग से धमाके के साथ हवा में उड़े सिलिंडर, बाल बाल बच स्कूली बच्चे

सूरत,ओलपाड के मासमा रोड पर सुबह करीब 6.30 बजे एलपीजी सिलिंडरों से लदे ट्रक में आग लगने से अफरातफरी मच गई. ट्रक के पलटते ही उसमें आग लग गई और जलते हुए सिलिंडर एक के बाद एक हवा में उड़ने लगे. इस हादसे में ट्रक समेत निजी स्कूल की बस, टेम्पो और ऑटो रिक्शा जलकर राख हो गए. जानकारी के मुताबिक सूरत के ओलपाड के मासमा रोड से गुजर रहे ट्रक में एलपीजी सिलिंडर लदे हुए थे. ट्रक में अचानक आग लगने से ड्राइवर ने खुली जगह में ले जाकर उसे रोक दिया और क्लीनर के साथ सुरक्षित नीचे उतर गया. उस दौरान इस पीछे आ रहे सिमेन्ट लदे ट्रक ने रेडिअन्ट एकेडमी की स्कूल बस को टक्कर मार दी. ट्रक की टक्कर से स्कूल धू धू कर रहे ट्रक के निकट जाकर रुक गई. उस दौरान बस में सवार सभी 30 विद्यार्थियों को नीचे उतार लिया गया. विद्यार्थियों को समय रहते बस नहीं उतारा जाता तो बड़ा हादसा हो सकता था. खबर लगते ही दमकल का काफिला घटनास्थल पर पहुंच गया और निकट स्थित पेट्रोल पंप की सुरक्षा के इंतजाम किए| इलेक्ट्रिक सप्लाई बंद कराने के साथ आसपास के लोगों को घर में गैस का उपयोग नहीं करने और घर से बाहर नहीं निकलने की हिदायत दी. दमकल का काफिला जब घटनास्थल पर पहुंचा तब ट्रक से जलते हुए सिलिंडर हवा में उड़ रहे थे. स्थिति इतनी भयावह थी कि आसपास के लोगों में दहशत फैल गई. लेकिन एलपीजी सिलिंडर से लदे ट्रक के ड्राइवर और दमकल विभाग की सूझबूझ से बड़ा हादसा टल गया. दमकल विभाग ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. सिलिंडर फटने की वजह से जोरदार धमाके हुए जिसकी आवाज दूर दूर तक सुनी गई. इस घटना में ट्रक, बस, टेम्पो और ऑटो जलकर राख हो गए.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *