मप्र में कड़ाके की ठण्ड के बीच दस जनवरी तक बारिश और ओले पड़ने के आसार

भोपाल,प्रदेश में आगामी दस जनवरी तक बारिश होने की पूरी संभावना जताई जा रही है। इसके बाद कडाके की पड रही ठंड में और इजाफा हो सकता है। उधर पूर्वी मध्यप्रदेश में ओले पडने की आशंका जताई जा रही है। बता दें कि मध्‍य प्रदेश में ठंड का असर बरकरार है। पिछले 24 घंटे के दौरान मौसम शुष्क रहा। ग्वालियर व रीवा संभाग के जिलों में कोहरा रहा। वहीं बालाघाट, सिवनी, खंडवा, बैतूल जिले में शीतल दिन रहा। इसी तरह नरसिंहपुर में तीव्र शीतल दिन रहा। शिवपुरी और बैतूल प्रदेश में सबसे ठंडे शहर रहे। यहां रविवार रात का तापमान 4 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। इधर, राजधानी में भी सुबह हल्का कोहरा छाया रहा। वहीं धूप निकलने पर लोगों ने ठंड से हल्की राहत महसूस की।
भोपाल में अधिकतम तापमान 24.3 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो सामान्य ही रहा, लेकिन पिछले 24 घंटे में 2.5 डिग्री की बढ़ोतरी दर्ज की गई है। वहीं न्यूनतम तापमान 9.3 डिग्री सेल्सियस रहा। इस तरह देखा जाए तो 24 घंटे के अंदर भोपाल के तापमान में कोई विशेष परिवर्तन नहीं आया है। मौसम विभाग ने चेतावनी जारी की है कि ग्वालियर, चंबल, रीवा, सागर संभाग में आगामी 24 घंटे के अंदर घना कोहरा रहने की संभावना है। वहीं 8 व 9 जनवरी को गरज चमक के साथ बारिश की संभावना है। कहीं-कहीं ओले भी गिर सकते हैं। मौसम वैज्ञानिक एके शुक्ला ने बताया कि एक पश्चिमी विक्षोभ बन रहा है जो 10 जनवरी तक मप्र के कई स्थानों में गरज चमक के साथ हल्की बारिश करवा सकता है। वहीं पूर्वी मध्यप्रदेश में ओले भी पड़ सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *