भिलाई स्टील प्लांट के ब्लास्ट फर्नेस में हादसा, डीजीएम सहित छ: लोग हुए बेहोश

भिलाई, भिलाई इस्पात संयंत्र में हादसा रूकने का नाम नही ले रहा है। पिछले छ: साल के कई बार यहां हादसा हो गया है। सन 2014 में हुए गैस रिसाव में करीब 10-12 लोग की जान जा चुकी है। इसके साल दो साल बाद फिर गैस रिसाव हुई और कुछ लोग फिर असमय ही मौत के काल के गाल में समा गये। उसके बाद ऐसी स्थिति हो रही है कि हर तीन चार महिना में गैस रिसाव लगातार हो रहा है और लोग गंभीर रूप से मूर्छित हो रहे है। इसके बाद भी भिलाई इस्पात संयंत्र प्रबंधन इस ओर बिल्कुल ध्यान नही दे रही है, कर्मचारी मरे तो मरे उनको क्या करना है, उनको केवल प्रोडक्शन के मतलब है। जब हादसा हो रहा है तो एक दो महिने पूरी तरह प्रबंधन द्वारा एहतियात बरती जा रही है, उसके बाद फिर वही लापरवाही वाला कार्य किया जा रहा है। समय रहते इस ओर प्रबंधन के बडे अधिकारियों द्वारा ध्यान नही दिया जाता है, जिसके कारण इस प्रकार का हादसा लगातार होता आ रहा है। बीती रात फिर करीब दो बजे ब्लास्ट फार्नेस में गैस रिसाव हो गया जिसमें एक डीजीएम सहित छ: लोग हानिकारक गैस के चपेट मे ंआ गये और मुर्छित हो गये। उनका बीएसपी के सेक्टर नौ हॉस्पिटल में उपचार जारी है। 3 कर्मचारियों का इलाज आईसीयू में चल रहा है। इनमें से एक की हालत गंभीर बनी हुई है।
सुबह बिगड़ी डीजीएम की तबीयत
बीएसपी के ब्लास्ट फर्नेस 8 में गुरुवार रात काम चल रहा था। इसी दौरान रात करीब पौन 2 बजे गैस का रिसाव शुरू हो गया। यहां काम कर रहे कर्मचारी गैस की चपेट में आ गए और उन्हें उल्टियां होने लगीं। कई कर्मचारी बेहोश होकर जमीन पर गिर पड़े। कुछ दूरी पर मौजूद डीजीएम की भी तबीयत बिगड़ गई।
कर्मचारी लोको चालक अभिषेक आनंद, सिग्नल मेन बालकृष्णा, लोको चालक खुर्शीपार निवासी के.नागराज के गैस से ज्यादा प्रभावित होने के कारण आईसीयू में भर्ती किया गया। जबकि राइट्स के कर्मचारी संतोष कुमार और कालीदास का इलाज ए1 वॉर्ड मे चल रहा है। ब्लास्ट फर्नेस के डीजीएम राजेश कुमार भी सुबह अस्पताल में भर्ती हो गए। शुक्रवार सुबह नागराज को छोड़कर बाकी कर्मचारियों की स्थिति में सुधार आने पर दूसरे वॉर्ड में शिफ्ट कर दिया गया।
बीएसपी ने कहा गैस लीकेज के 4 प्रभावितों को अस्पताल से दी गई छुट्टी
भिलाई। बीती रात्रि करीब पौने 2 बजे के लगभग भिलाई इस्पात संयंत्र के ब्लास्ट फर्नेस-8 में हुए गैस लीकेज से प्रभावित सभी छ: लोगों को प्राथमिक उपचार के बाद एहतियात के तौर पर तत्काल बीएसपी के सेक्टर-9 स्थित जेएलएन अस्पताल में भरती किया गया था। बीएसपी के सेक्टर-9 स्थित जेएलएन अस्पताल से प्राप्त सूचना के अनुरूप वर्तमान मे संध्या 7 बजे राइट्स के बालकृष्ण, संतोष कुमार व कालीदास सहित बीएसपी के उप महाप्रबंधक राजेश कुमार को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। इसके अतिरिक्त राइट्स के 2 प्रभावितों श्री अभिषेक आनंद, श्री के. नागराज को एहतियात के तौर पर वार्ड में भरती रखा गया है। वर्तमान में इनकी भी स्थिति सामान्य बताई गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *