नए साल में महंगाई का तड़का, कल से रेलवे ने बढाया यात्री किराया,1 से 4 पैसे तक भाड़ा बढ़ाया

नई दिल्ली, रेलवे ने यात्री किराए में बढ़ोतरी कर दी है। यह बढ़ोतरी अधिकतम 4 पैसे तक की गई है। बढ़ी हुई दरें नए साल की पहली तारीख से लागू हो जाएगी। इससे यात्रियों को पहले की तुलना में ज्यादा भाड़ा देना होगा। इसका ज्यादा असर लंबी दूरी की यात्रा करने वालों पर होगा।
रेल मंत्रालय ने मंगलावार को इस आशय का आदेश जारी कर दिया है। इसके तहत यात्री भाड़े में 1 जनवरी, 2020 से नई दरें लागू की जा रही है। हालांकि, इसका असर उन यात्रियों पर नहीं पड़ेगा जो पूर्व में टिकट बुक कर चुके हैं। यानी अतिरिक्त भाड़े का अंतर उन्हें नहीं देना होगा।
1 से 4 पैसे तक की बढ़ोतरी
– नॉन एसी सेकेंड क्लास, स्लीपर क्लास और फस्र्ट क्लास के किराये में 1 पैसे प्रति किमी की बढ़ोतरी की गई है।
– मेल एक्सप्रेस ट्रेनों में सेकंड क्लास, स्लीपर क्लास और फस्र्ट क्लास के किराये में 2 पैसे प्रति किमी की बढ़ोतरी।
– वातानुकूलित श्रेणी में एसी चेयर कार, एसी-3 टीयर, एसी-2 टीयर और एसी फस्र्ट क्लास के किराये में 4 पैसे प्रति किमी की दर से बढ़ोतरी की गई है।
किराया बढ़ोतरी को ऐसे समझे
सामान्य श्रेणी के यात्री को 100 किमी की दूरी पर 1 रुपए अतिरिक्त भार पड़ेगा। इसी तरह मेल एक्सप्रेस के यात्री को 100 किमी की दूरी पर 2 रुपए और फस्र्ट क्लास के यात्री को 100 किमी पर 4 रुपए अतिरिक्त देने होंगे।
कितनी बढ़ोतरी
श्रेणी बढ़ोतरी
सेकंड (सामान्य) 1 पैसा/किमी
स्लीपर (सामान्य) 1 पैसा/किमी
फस्र्ट क्लास (सामान्य) 1 पैसा/किमी
सेकंड (मेल/एक्सप्रेस) 2 पैसा/किमी
स्लीपर (मेल/एक्सप्रेस) 2 पैसा/किमी
फस्र्ट क्लास (मेल/एक्सप्रेस) 2 पैसा/किमी
एसी चेयरकार 4 पैसा/किमी
एसी थ्री टायर 4 पैसा/किमी
एसी टू टायर 4 पैसा/किमी
एसी फस्र्ट क्लास 4 पैसा/किमी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *