बैग में भरी टुकड़ों में कटी लाश का राज़ खुला पिता ही निकला बेटी का कातिल

कल्याण, रविवार सुबह मुंबई से सटे कल्‍याण रेलवे स्‍टेशन परिसर में एक बैग में मिली महिला की सिर कटी लाश का राज खुल गया है. इस हत्यकांड मामले में पुलिस ने मृतक के पिता को गिरफ्तार किया है. पुलिस इसे ऑनर किलिंग का मामला बता रही है. पुलिस के अनुसार, टिटवाला के रहने वाले अरविंद तिवारी (47) ने अपनी बड़ी बेटी प्रिंसी (22) की इसलिए हत्‍या कर दी क्‍योंकि वह दूसरे समुदाय के किसी शख्‍स से प्‍यार करती थी और उससे शादी करना चाहती थी. रविवार तड़के अरविंद कल्‍याण रेलवे स्‍टेशन परिसर में ऑटो स्टैंड पर ऑटो में एक बैग छोड़कर भाग गया था जिसमें प्रिंसी के शव के टुकड़े भरे हुए थे. उसने यह ऑटो रिक्‍शा इसलिए लिया था ताकि वह इस बैग को किसी सुनसान जगह पर फेंक दे लेकिन ऑटो ड्राइवर को उस पर शक हो गया इसलिए वह ऑटो से उतरकर भाग गया था. जांच के दौरान पुलिस कॉन्‍स्‍टेबल संजय बाबर को सूचना मिली थी कि उस बैग को ले जाने वाला शख्‍स टिटवाला में साईं कृपा चाल में रहता है जहां से उसने ट्रेन पकड़ी थी. इसके बाद ठाणे क्राइम ब्रांच की की यूनिट १ की टीम ने तिवारी के घर पर छापा मारा लेकिन वह नहीं मिला. डीसीपी क्राइम दीपक देवराज के अनुसार, इसके बाद पुलिस मुंबई के पश्चिमी उपनगर मलाड में उसके ऑफिस पहुंची जहां उसे गिरफ्तार किया गया. पहले तो अरविंद ने पुलिस को धोखा देने की कोशिश की लेकिन बाद में उसने अपना अपराध कबूल कर लिया. एक पुलिस अधिकारी के अनुसार तिवारी ने उसे बताया कि उसकी बेटी प्रिंसी मुंबई के भांडुप में एक कॉल सेंटर में काम करती थी. बाद में प्रिंसी का उसी बिल्डिंग में काम करने वाले एक व्‍यक्ति से अफेयर हो गया जो दूसरे समुदाय से था. जब प्रिंसी ने अपने पिता तिवारी को बताया कि वह उस व्‍यक्ति से शादी करना चाहती है तो तिवारी ने इसका विरोध किया. लेकिन प्रिंसी अपनी बात पर अड़ी रही. इससे नाराज होकर अरविंद ने पहले तो जहर देकर प्रिंसी की हत्‍या कर दी उसके बाद धारदार हथियार से उसके टुकड़े करके बैग में भर दिए. पुलिस ने बताया जिस समय यह घटना हुई उस समय तिवारी की पत्‍नी और तीन अन्‍य बेटियां उत्तर प्रदेश स्थित अपने गांव में थी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *