कोबरा बटालियन के दो जवान आईईडी ब्लास्ट में घायल

रांची,रांची के तमाड़ थाना क्षेत्र में रविवार सुबह माओवादियों द्वारा किये गये आईईडी ब्लॉस्ट में कोबरा बटालियन के दो जवान घायल हो गये। विस्फोट की घटना में घायल में जवानों को रांची स्थित मेडिका अस्पताल में भर्त्ती कराया गया है। सीआरपीएफ के आरक्षी महानिरीक्षक संजय आनंद लाठकर घायल जवानों का हाल लेने अस्पताल पहुंचे है। दोनों जवान खतरे से बाहर है और उन्हें बेहतर इलाज के लिए दिल्ली भेजा जा रहा है।
बताया गया है कि चुनाव में मतदान के बाद वापस लौट रहे सुरक्षा बल और मतदान कर्मियों को निशाना बनाने के लिए कई जगह लैंड माइंस बिछाए जाने की आशंका के बाद पूरी सतर्कता बरते हुए रविवार सुबह जवान पैदल वापस लौट रहे थे, इसी दौरान यह हादसा हुआ। इससे पहले शनिवार को भी खूंटी में चुनाव करा लौट रही पोलिंग टीम पर मारंगबुरू के पास दोपहर 3.30 बजे के करीब नक्सलियों ने फायरिंग की थी। जबकि पोलिंग पार्टी के साथ चल रहे एसएसबी के जवानों ने जवाबी फायरिंग की, जिसके बाद नक्सली जंगल का फायदा उठाते हुए भाग खड़े हुए। दूसरी ओर पश्चिमी सिंहभूम जिले में नक्सलियों ने वोटरों को बूथ पर ले जा रही बस फूंक दी। नक्सलियों ने बड़केल पंचायत के जोजोहातू में मतदाताओं को वोटिंग के लिए लाने जा रही स्कूली बस में आग लगायी थी। बस पद्मावती जैन सरस्वती शिशु विद्या मंदिर की थी। बस जोजोहातू, अंजतबेड़ा और सिंगीजाड़ी के मतदाताओं को पंडावीर बूथ पर मतदान के लिए लाने जा रही थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *