भोपाल, इन दिनो सुर्खियो मे बने प्रदेश के इंदौर शहर के अतिरक्त पुलिस महानिदेशक वरूण कपूर का तबादला भोपाल कर दिया गया है। जानकारी के अनुसार राज्य सरकार के गृह विभाग ने रविवार को इस संबंध में आदेश जारी किए। आदेश के अनुसार भारतीय पुलिस सेवा 1991 बैच के अधिकारी कपूर को आगामी आदेश तक अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक, पुलिस मुख्यालय भोपाल के पद पर पदस्थ किया गया है। कपूर के स्थान पर 1989 बैच के आईपीएस मिलिन्द कानस्कर को इंदौर जोन का अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है, कानस्कर वर्तमान में अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक साईबर क्राईम भोपाल के पद पर कार्यरत है। वही ट्रांसफर को लेकर चर्चा है कि अखबार मालिक जीतू सोनी मामले को लेकर ही वरुण कपूर पर कार्रवाई हुई है। कहा जा रहा है कि सरकार के निर्देश के बावजूद भी वह जीतू सोनी पर कार्रवाई में विलंब कर रहे थे। उसी को देखते हुए पुलिस मुख्यालय ने उन्हें एडीजी इंदौर के पद से हटा दिया है। अब आईजी मिलिंद कानस्कर को इंदौर एडीजी का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। वरुण कपूर जनवरी महीने में इंदौर के एडीजी बनाए गए थे।
इंदौर के एडीजी वरूण कपूर का भोपाल PHQ तबादला
