झारखण्ड की 13 सीटों के लिए 64 % वोट पड़े

रांची, झारखण्ड विधानसभा चुनाव के पहले चरण में शनिवार को 13 विधानसभा सीटों पर हो रहे मतदान में 64 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया है। मतदान में आज लोगों का उत्साह देखने को मिला। 3 बजे के बाद जो व्यक्ति मतदान केंद्र में कतार में खड़े थे सिर्फ वे ही मतदान कर सके। विधानसभा चुनाव के प्रथम चरण के मतदान में दिव्यांग व बुजुर्ग मतदाताओं ने भी बढ़ चढ़कर अपने मतों का इस्तेमाल किया है।
मतदान केन्द्र पर मतदान करने के बाद निकले बुजुर्ग व दिव्यांग मतदाताओं ने प्रशासन द्वारा की गई विशेष तैयारियों की सराहना की। उन्होंने धन्यवाद देते हुए कहा कि प्रशासन द्वारा उनके लिए जो सुविधाएं उपलब्ध कराई है वह निश्चित रूप से काबिले तारीफ है। प्रशासन द्वारा उपलब्ध कराए गए सुविधाओं से उन्हें मतदान करने में काफी सहूलियत हुई है। दिव्यांग मतदाताओं के लिए जहां व्हील चेयर, रैंप आदि की व्यवस्था की गई थी वहीं बुजुर्ग मतदाताओं को भी सहयोग किया जा रहा था।
चतरा -56.59
गुमला-67.30
विशुनपुर-67.04
लोहरदगा-64.16
मनिका-57.61
लातेहार-61.26
डालटनगंज-63.90
पांकी-64.10
विश्रामपुर-61.60
छतरपुर-62.30
हुसैनाबाद-60.90
गढ़वा- 66.04
भवनाथपुर-65.52

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *