एक दिसम्बर से फास्टैग होगा जरुरी,एयरपोर्ट, शॉपिंग मॉल, पेट्रोल पंपों से फ्यूल लेने में भी किया जा सकेगा इस्तेमाल

नई दिल्ली, एक दिसंबर से पूरे देश में फास्टैग जरूरी कर दिया गया है। लोगों की सुविधा को देखते हुए भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्रधाधिकरण (एनएचएआई) 1 दिसंबर तक फ्री फास्टैग उपलब्ध करा रहा है। देश के सभी 537 टोल प्लाजाओं के साथ-साथ भीड़ भाड़ वाले शॉपिंग मॉल में भी फैस्टैग मुहैया कराए जा रहे हैं। एनएचएआई इन फास्टैग को टोल प्लाजा, ट्रांसपॉर्ट ऑफिसों में फ्री में मुहैया कराएगा। एनएचएआई द्वारा मुहैया कराए जाने वाले फास्टैग के लिए लोगों की केवाईसी की भी जरूरत नहीं पड़ेगी। बैंकों, और एजेंसी द्वारा मुहैया कराए गए फास्टैग में केवाईसी कराई जाती है। ये फास्टैग ट्रक, कार, जीप सहित सभी वाहनों के लिए 1 दिसंबर तक फ्री है। दिल्ली एनसीआर में 50 पेट्रोल पंपों पर इन टैग की बिक्री की जा रही है। केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने बताया कि यह भी योजना है कि फास्टैग का इस्तेमाल एयरपोर्ट, शॉपिंग मॉल, पेट्रोल पंपों से फ्यूल लेने के लिए किया जा सके। हैदराबाद एयरपोर्ट पर पार्किंग में इस सुविधा की शुरूआत कर दी गई है। फास्टैग से ही पार्किंग के चार्ज और पेट्रोल या डीजल भरवाने के पैसे कट जाएंगे। इससे समय में बचत होगी। मौजूदा समय में एनएचएआई की 1 लाख 40 हजार किलोमीटर लंबी सड़कें हैं। जहां 2017 में केवल 7 लाख फास्टैग जारी किए गए थे, इस साल अब तक 66 लाख, 19 हजार फास्टैग जारी किए जा चुके हैं। 30 नवंबर तक इनकी संख्या काफी ज्यादा हो जाएगी। देश में 537 टोल प्लाजा हैं, इनमें से 412 टोल प्लाजा में सभी लेन फास्टैग हो गई हैं, 64 टोल प्लाजाओं पर 2 लेन फास्टैग हो गई हैं। 30 नवंबर तक सभी पूरी हो जाएंगी। कमर्शियल वाहनों की दिक्कतें दूर करने के लिए जीएसटी के साथ भी करार किया गया है, कमर्शियल वाहनों को इस टैग के जरिए जीएसटी भी कट जाएगा, इससे लोगों के समय की बचत होगी।
फास्टैग रेडियो फ्रिक्वेंसी टैग की तरह है, जिसे गाड़ी की साइड स्क्रीन पर लगाया जाता है। इसे समय-समय पर रिचार्ज कराया जा सकता है। इसके लगे रहने का फायदा यह है कि गाड़ी के टोल प्लाजा से होकर गुजरने के दौरान इस टैग के जरिए टोल पर गाड़ी की पहचान हो जाती है। जितना टोल पेमेंट देना होता है, उतनी राशि उस टैग के जरिए खुद से ही कट जाती है। यानी टोल पर रुकने की जरूरत नहीं होती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *