यूपी के बागपत में झोपड़ी में रहने वाले का ‎‎बिजली बिल आया 46 लाख

बागपत, उत्‍तर प्रदेश के बागपत जिले में एक झोपड़ी में रहने वाले मजदूर का ‎बिजली का ‎बिल 46 लाख रुपए आया है। हैरत की बात यह है कि झोपड़ी में महज एक बल्‍ब ही जलता है। यही नहीं बिजली विभाग ने उसकी झोपड़ी का पावर कनेक्शन भी काट दिया है। यह कोई पहला मामला नहीं है। इससे पहले भी इसी परिवार को 37 लाख रुपए का बिल भेजा गया था। फिलहाल अधिकारी बिल को सही कराने और बिजली कनेक्शन जोड़ने की बात कह रहे है। यशपाल ने बताया ‎कि मैंने दो साल सौभाग्य योजना के तहत बिजली कनेक्शन लिया था जिसमें एक किलोवॉट बिजली मुफ्त थी, लेकिन 2 नवम्बर को 46 लाख रुपए का बिजली देखकर मैं हैरान रह गया। मैं बिजली अधिकारियों के पास भी गया, लेकिन मामले में कोई कार्रवाई नहीं हुई। मेरा बिजली कनेक्शन काट दिया। इसके बाद जब मैंने उच्च अधिकारियों के सामने मामले को रखा तब उन्होंने दोबारा कनेक्शन लगाया। वहीं मामला मीडिया में आने के बाद बिजली विभाग में हड़कंप मच गया और अब अपनी कारगुजारी को छिपाने के लिए आनन फानन में कनेक्शन जोड़ दिया। फिलहाल बिजली विभाग के जांच के आदेश दिए है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *