स्विटजरलैंड के टेनिस स्टार रोजर फेडरर ने रिकॉर्ड 10वीं बार स्विस ओपन जीता

बासेल, स्विटजरलैंड के टेनिस स्टार रोजर फेडरर ने यहां रिकॉर्ड 10वीं बार स्विस ओपन इंडोर चैम्पियनशिप खिताब जीता है। फेडरर ने फाइनल मुकाबले में आस्ट्रेलिया के एलेक्स मिनाउर को हराने के साथ ही अपने करियर का 103वां एकल खिताब अपने नाम किया है। फेडरर ने एलेक्स पर 6-2, 6-2 से जीत दर्ज की।
38 साल के फेडरर ने अपने घरेलू दर्शकों के बीच खेलते हुए शानदार खेल दिखाया और 20 साल के एलेक्स को आसानी से हरा दिया। एलेक्स इस साल के अपने चौथे खिताब के लिए उतरे थे पर सफल नहीं हुए। फेडरर ने जीत के बाद एलेक्स की तारीफ करते हुए कहा कि मैच अच्छा रहा था पर बेहतर खेल के कारण मुझे जीत मिली। फेडरर ने कहा, एसेक्स ने पूरे टूनार्मेंट के दौरान शानदार खेल दिखाया। मैं समझता हूं कि हम दोनों इस परिणाम से खुश हैं। मेरे लिए यह जीत इसलिए विशेष है क्योंकि यह मुझे मेरे घरेलू मैदान पर मिली है। यह मेरी 10वीं खिताबी जीत है। इस जीत के साथ ही फेडरर को 500 एटीपी रैंकिंग अंक मिलेंगे और साथ ही 430,125 डॉलर पुरस्कार राशि मिलेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *