चोईथराम चौराहे से सिलिकॉन सिटी तक सेंट्रल लाइटिंग शुरू, दूध‍िया रोशनी से जगमगाया मार्ग

इन्दौर, उच्च शिक्षा, खेल एवं युवा कल्याण मंत्री जीतू पटवारी ने गत दिवस इन्दौर के मुम्बई-आगरा राजमार्ग पर चोइथराम चौराहे से लेकर सिलिकॉन सिटी तक के मार्ग के सेंट्रल लाइटिंग कार्य का शुभारंभ किया। सेंट्रल लाइटिंग लगने से यह मार्ग रात को दूधिया रोशनी से जगमग रहेगा। यह कार्य लगभग 87 लाख रुपये की लागत से हुआ है।
इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए पटवारी ने कहा कि विकास हमारा मुख्य उद्देश्य है। दलगत भावना से उठकर कार्य करना हमारा दायित्व है। उन्होंने कहा कि इन्दौर शहर के विकास पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि बिलावली तालाब के जीर्णोद्धार तथा विकास का काम करवाया जाएगा। इस तालाब में स्पोर्ट्स गतिविधियां भी संचालित की जाएंगी। इस तालाब में नर्मदा का पानी लाने का प्रयास भी किया जा रहा है। बिलावली तालाब के विकास और जीर्णोद्धार पर लगभग 30 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे। इसी तरह उन्होंने कहा कि केसरबाग रोड पर पौने 16 एकड़ जमीन पर सात खेल एकेडमी स्थापित की जा रहीं हैं। इसी तरह खंडवा रोड से तेजाजी नगर तक फोरलेन बनाने के कार्य पर 83 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि एमआर-3 का काम भी शीघ्र शुरू किया जाएगा। शहर में चहुंमुखी विकास का कार्य तेजी से दलगत भावना से उठकर किया जाएगा। उन्होंने सेंट्रल लाइटिंग कार्य के लिए क्षेत्र के रहवासियों को शुभकामनाएं दी ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *