कालेज के कुछ लोग नहीं चाहते शाहजहांपुर की तरक्की, इसलिए शुरू कर देते हैं बवाल-चिन्मयानंद

शाहजहांपुर, अपने ऊपर अपहरण और जान से मारने की धमकी के आरोप लगने के बाद आज पहली बार स्वामी चिन्मयानंद मीडिया के सामने आये। उन्होंने कहा कि हमें दुख इस बात का है कि जब हम स्वामी सुखदेवानंद विधि महाविद्यालय में एल एल एम की कक्षाएं शुरू कराने का प्रयास कर रहे थे तब भी कालेज के कुछ लोगों द्वारा बवाल शुरू कर दिया गया और आज जब हम विश्वविद्यालय बना रहे हैं हमारी वित्त मंत्री जी से बात हो गई है तारीख भी तय हो गई है और मुख्यमंत्री से मिलकर उन्हें प्रस्ताव देना था इसी बीच विश्वविद्यालय के कार्य को बाधित करने के लिए यह मामला उछाल दिया गया।
उन्होंने कहा कि मैं समझ नहीं पा रहा हूं कि वह कौन लोग हैं जो जिले के विकास में रोड़ा डाल रहे हैं आखिर उनकी मंशा क्या है। दरअसल पूर्व केंद्रीय गृह राज्यमंत्री स्वामी चिन्मयानंद पर स्वामी सुखदेवानंद लॉ कॉलेज की एलएलएम की छात्रा द्वारा फेसबुक पर 24 अगस्त को एक वीडियो अपलोड किया गया था। जिसमें एक सन्यासी द्वारा कई लड़कियों की जिंदगी बर्बाद करने एवं उसे व उसके परिवार को जान का खतरा बताया था। जिसके बाद से लड़की लापता हो गई थी और छात्रा के पिता ने शहर कोतवाली में चिन्मयानंद के विरुद्ध लड़की का अपहरण करने एवं जान से मारने की धमकी का मुकदमा दर्ज करवाया था। बाद में यह मामला जनहित याचिका के तहत सुप्रीम कोर्ट में पहुंच गया। चिन्मयानंद प्रकरण में पीड़िता द्वारा वीडियो वायरल करने के 12 दिन बाद आज स्वामी चिन्मयानंद मीडिया से मुखातिब हुए। मीडिया के सवालों पर स्वामी चिन्मयानंद ने कहा कि मामला सर्वोच्च न्यायालय में विचाराधीन है और एसआईटी का गठन हो चुका है इसलिए हमें न्यायपालिका पर पूरा भरोसा है हम जो भी बोलेंगे एसआईटी के सामने ही बोलेंगे। उन्होंने कहा कि उच्चतम न्यायालय द्वारा एसआईटी के गठन का निर्देश दिया गया है जिसका गठन भी हो चुका है और हमें न्यायपालिका पर पूरा भरोसा है मैं मीडिया में अपनी बात रख कर एसआईटी द्वारा की जा रही सुनवाई में व्यवधान पैदा करना नहीं चाहता और ना ही मैं चाहता हूं कि किसी भी तरीके से जांच प्रभावित हो।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *