भेड़ाघाट पुलिस ने असली के नाम पर नकली सोना बेचने वाले दो आरोपियों को महाराष्ट्र से पकड़ा

जबलपुर, बेनटैक्स को सोना बताकर बेचने वाले दो आरोपियों को भेड़ाघाट पुलिस ने गिरफ्तार किया। इनके पास से नकली सोने की मालाएं और तीन असली सोने की गुरिया बरामद की गई है आरोपी महाराष्ट्र के नागपुर जिले के बताये गये है। जो यहां भेड़ाघाट में धोखधड़ी कर फरार हो गये थे। सायबर सेल की मदद से आरोपियों को पकड़ा गया।
सीएसपी बरगी रवि चौहान ने बताया कि भेड़घाट के बिलखरवा निवासी प्रमोद अहिरवार को गत 30 अगस्त को दो शातिर जालसाजों ने २ हजार रुपयों में बेंटेक्स के दो गुरिया सोने के बताकर थमा दी गई। जिनमें तीन असली थे और सात नकली थे। भेड़ाघाट पुलिस ने जांच के बाद पड़ताल की और सायबर सेल की मदद से महाराष्ट्र नागपुर निवासी बबलू राठौर और राजू राठौर को सायबर सेल की टीम की मदद से महाराष्ट्र के रामटेक इलाके से पकड़ा गया। पुलिस पूछताछ में दोनो ने नकली बेंटेक्स के गुरिया को असली सोने के गुरिया बताकर बेचना स्वीकार किया है, जिनके कब्जे से बेंटेक्स की नकली सोने की गुरियों की मालाए एवं ०३ नग असली सोने के गुरिया जप्त की गई है, आरोपियों से पूछताछ जारी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *