रेत के अवैध करोबार में एसडीओपी के साथ कौन-कौन थे शामिल

जबलपुर, पैसे गिनते हुए वीडियो मामले में फंसे पाटन एसडीओपी एसएन पाठक को पुलिस महानिदेशक वीके सिंह की तरफ से जारी आदेश में तत्काल प्रभाव से पुलिस मुख्यालय भोपाल अटैच कर दिया गया। सूत्रों की मानें तो रेत माफिया ने इस बात का खुलासा किया है कि एसडीओपी हर महीने ८० लाख रुपए का खेल करता था। ऐसे इतनी बड़ी रकम किस-किसको बांटी जाती थी, यह जांच का विषय है। कहा जा रहा है कि एसडीओपी के इस खेल में पुलिस के आला अधिकारी से लेकर थाना पुलिस बल भी शामिल था, जिन्हे हर महीने हिस्से की राशि पहुंचाई जाती थी।
रेत के अवैध धंधे में शहपुरा, बेलखेड़ा, भेड़ाघाट, संजीवनी नगर, तिलवारा, पाटन, माढ़ोताल के भी कई पुलिस कर्मी शामिल हैं। कुछ पुलिस कर्मियों को चार पहिया वाहन भी रेत माफिया की ओर से गिफ्ट किया गया है। अब एसपी ने इन थाना क्षेत्रों में पदस्थ पुलिस कर्मियों की बड़े पैमाने पर तबादले के निर्देश दिए हैं। कहा तो यह भी जा रहा है कि पुलिस कर्मियों की साठ-गांठ से ही पूरे क्षेत्र में रेत का अवैध करोबार संचालित हो रहा था।
सफेदपोश भी शामिल.
रेत के काले कारोबार में रेत माफिया, पुलिस कर्मियों के अलावा सफेद पोश नेता भी शामिल थे। हालाकि नेताओं का नाम लेने से रेत माफिया भी डर रहे हैं। कहा जा रहा है कि नेताओं के संरक्षण में और पुलिस की निगरानी में रेत का अवैध कारोबार संचिालित हो रहा था। यह कारोबार काफी समय से चल रहा है। इसकी भनक बड़े अधिकारियों को भी थी, लेकिन सब खामोश थे। पुलिस के बड़े अधिकारियों की खामोशी साठ-गांठ की तरफ इशारा कर रही है।
पुलिस ने दर्ज किए बयान
रेत कारोबारी अमित अग्रवाल के बयान एसपी कार्यालय में दर्ज किए गए हैं। इसमें ८० लाख रुपए महीनें के कारोबार का खुलासा हुआ है। हर हाईवा से २० हजार रुपए प्रतिमाह लिया जाता था। दिन में करीब ३०० से ४०० हाईवा रेत का परिवहन किया जाता था। जो रेत कारोबारी इस सिंडीकेट में शामिल नहीं था, उसके वाहन जब्त कर लिए जाते थे।
वाहनों पर की थी कार्रवाई
रेत से जुड़े कई कारोबारियों पर एसडीओपी एसनएन पाठक ने कार्रवाई की थी। उन्होंने कई स्थानों पर दबिश देकर वाहन भी जब्त किए थे। कहा जा रहा है कि जहां से कमीशन नहीं मिलता था उनके कारोबार को बंद कर दिया जाता था। अब सबसे बड़ा सवाल यह खड़ा हो रहा है कि एसडीओपी के पीछे कौन-कौन इस खेल में शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *