इंदौर, एक रिक्शा ड्रायवर ने महिला के अपहरण का प्रयास किया। संयोगितागंज पुलिस के अनुसार घटना नेहरू स्टेडियम क्रिकेट क्लब के सामने की है। पारसी मोहल्ला में रहने वाली पीड़ित महिला ने मदिना नगर में रहने वाले रिक्शा चालक जावेद खान के खिलाफ केस दर्ज करवाया कि कल शाम को जब वह स्टेडियम के सामने से अपने घर लौट रही थी, तभी आरोपी रिक्शा लेकर उसके पास पहुंचा और उससे रिक्शा में बैठने को कहने लगा। महिला ने विरोध किया तो बदमाश ने उसे जबर्दस्ती रिक्शा में बैठाने का प्रयास किया। जब पीड़िता ने शोर मचाया तो वहां पहुंचे आम राहगीरों को देख बदमाश वहां से भाग गया। पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर आरोपी रिक्शा चालक के खिलाफ केस दर्ज कर उसकी तलाश में घर पर दबिश दी मगर वह नहीं मिला।
क्रिकेट क्लब के सामने रिक्शा चालक द्वारा महिला के अपहरण का प्रयास
