फ्रांस से लौटकर पीएम मोदी अरुण जेटली के आवास पहुंचे परिजनों से भेंट कर दी श्रद्धांजलि

नई दिल्ली,भारतीय जनता पार्टी के शीर्ष नेता और और पूर्व वित्तमंत्री अरुण जेटली के निधन के समय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी विदेश यात्रा पर थे जिसके चलते वे उनकी अंत्येष्ठी में शामिल होने से वंचित रह गए थे। विदेश यात्रा से वापस लौटकर पीएम मोदी ने आज अपने मित्र दिवंगत अरुण जेटली के घर पहुंचकर श्रद्धांजलि दी। इस दौरान उन्होंने जेटली के परिवार से भी बात की। पीएम मोदी से पहले गृह मंत्री अमित शाह जेटली के घर पहुंचे। मालूम हो कि पीएम मोदी फ्रांस के बिआरित्ज में जी-7 शिखर सम्मेलन में शिरकत करने के बाद भारत वापस लौट आए हैं। अरुण जेटली का शनिवार को दिल्ली एम्स में निधन हो गया था और इस दौरान पीएम मोदी विदेश दौरे पर थे और वे जेटली की अंतिम यात्रा में शामिल नहीं हो पाए थे। जिस दिन जेटली का निधन हुआ पीएम मोदी बहरीन में थे। अरुण जेटली के निधन की बात सुन जेटली भावुक हो गए थे और कहा था कि मैं यहां हूं और मेरा दोस्त अरुण चला गया। उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संयुक्त अरब अमीरात (यूएई), बहरीन और फ्रांस की यात्रा पर पिछले हफ्ते 22 अगस्त को रवाना हुए थे। इस दौरान पीएम मोदी ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप समेत कई विश्व नेताओं से मुलाकात कर जलवायु परिवर्तन और डिजिटल क्रांति जैसे मुद्दों पर चर्चा की।
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने सोमवार को वतन वापसी करते हुए कहा, “अलविदा फ्रांस! तीन देशों फ्रांस, संयुक्त अरब अमीरात और बहरीन की सार्थक यात्रा संपन्न। इस दौरान द्विपक्षीय और बहुपक्षीय वार्ताएं हुईं। मित्र देशों के साथ भारत के संबंधों को गहराई दी गई और वैश्विक मंच पर हमारी आवाज बुलंद हुई।” हालांकि भारत जी-7 समूह का सदस्य नहीं है। फ्रांस के राष्ट्रपति एमैनुएल मैंक्रों ने मोदी की रविवार और सोमवार को हुए सम्मेलन में शिरकत के लिए निजी तौर पर आमंत्रित किया था। सम्मेलन से इतर मोदी ने ट्रंप से मुलाकात की और कश्मीर पर भारत और पाकिस्तान के बीच तीसरे पक्ष द्वारा मध्यस्थता की किसी भी गुंजाइश को खारिज करते हुए कहा कि दोनों देश द्विपक्षीय स्तर पर मुद्दों पर चर्चा कर समाधान निकाल सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *