पुलिस से बचने छत से कूदा बदमाश तौफिक उर्फ शूटर कट्टे सहित गिरफ्तार, दोनों पांव मे हुआ फ्रेक्चर

भोपाल, हत्या के प्रयास के मामले में फरार बदमाश तौफीक उर्फ शूटर को पुलिस ने बाग उमराव दूलहा स्थित एक मकान से दबोच लिया है। आरोपी के खिलाफ बीस हजार रूपए का इनाम घोषित था। जिस मकान में वह छिपा था, उसके मकान मालिक पर भी पुलिस कार्रवाई करने के इरादे में है। वहीं पुलिस हिरासत में तौफीक के दोनों पांव मे फ्रेक्चर बताए गये हैं। हालांकि पुलिस अधिकारियों का तर्क है कि आरोपी पुलिस टीम की घेराबंदी के बाद छत से कूद गया था। जिससे उसके पांव में फ्रेक्चर हुए हैं। जानकारी के अनुसार कुख्यात बदमाश तौफीक उर्फ शूटर के खिलाफ दो हत्या के प्रकरण दर्ज हैं। एक मामले में वह हाईकोर्ट से पिछले साल ही जमानत पर छूटा था। जिसके बाद में मकान पर कब्जे को लेकर हुए विवाद में उसके खिलाफ निशातपुरा थाने में अड़ीबाजी का प्रकरण दर्ज हुआ था। इस मामले में वह करीब आठ महीने से फरार था। फरारी के दौरान ही उसने स्टेशन बजरिया में साथी वसी व अन्य के साथ मिलकर बदमाश शोएब उर्फ अन्ना पर फायरिंग की थी। एक गोली शोएब के कंधे में धंस गई थी। हालांकि इस हमले में वह बाल-बाल बच गया था। शोएब अन्ना आबिद मेवाती हत्या कांड का मुख्य आरोपी रहा है। इस वारदात को करीब तीन हीने पहले अंजाम दिया गया था। शोएव और तौफीक के बीच विवाद की वजह निशातपुरा में दर्ज प्रकरण बताया जाता है। तौफीक को संदेह था कि शोएब के कहने पर उसके खिलाफ फरियादी ने प्रकरण दर्ज कराया था। एएसपी क्राइम निश्चल झारिया के अनुसार तौफीक उर्फ शूटर को पुलिस की घेराबंदी की भनक लग गई थी। जिसके बाद में वह मकान की दूसरी मंजिल से पहली मंजिल पर कूदा था। जिसमे उसके दोनों पांव टूट गए। अधिकारियो ने आगे जानकारी देते हुए बताया की गिरफ्तार आरोपी के बारे मे कटटा ओर जिंदा राउण्ड के साथ बीते दिन बाग उमराव दूल्हा थाना ऐशबाग मे स्थित अपने घर पर होने की सुचना मिली थी। सूचना पर बजरिया पुलिस एवं थाना क्राईम ब्रांच द्वारा कार्यवाही कर टीम के साथ आरोपी तोफिक उर्फ शूटर के घर पर दबिश दी। आरोपी द्वारा पुलिस को देखकर घर की छत से कूदकर भागने का प्रयास किया जिससे तोफिक के पैरो में चोट आ गई किन्तु पुलिस ने उसे घेराबंदी कर पकड लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *