देश में राजनीति का स्तर बनाये रखना बेहद महत्वपूर्ण और मुश्किल काम -सिंधिया

इंदौर,भोपाल लोकसभा सीट से भाजपा सांसद प्रज्ञा सिंह ठाकुर के ‘मारक शक्ति’ वाले विवादित बयान को लेकर सियासत गर्म है। वरिष्ठ कांग्रेस नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया ने यहां भाजपा पर निशाना साधा। प्रज्ञा के बयान को लेकर प्रतिक्रिया मांगे जाने पर सिंधिया ने यहां हवाई अड्डे पर संवाददाताओं से कहा, मुझे बड़ा अफसोस है कि एक जिम्मेदार पद पर बैठे व्यक्ति ने ऐसा बयान दिया है। भाजपा को ऐसे व्यक्ति को अवसर देने पर अपने गिरेबान में झांकना चाहिये, क्योंकि देश में राजनीति का स्तर बनाये रखना बेहद महत्वपूर्ण और मुश्किल काम बन चुका है। उन्होंने कहा, राजनीति का एक स्तर होना चाहिये। अगर राजनीतिक क्षेत्र या इसके बाहर का कोई भी व्यक्ति इस स्तर को नीचे गिराने की कोशिश करता है, तो इस पर तीखी प्रतिक्रिया होनी चाहिए।
मध्यप्रदेश की कमलनाथ सरकार में महिला एवं बाल विकास विभाग मंत्री इमरती देवी ने सिंधिया को आगामी महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों के लिये स्क्रीनिंग कमेटी के प्रमुख की जिम्मेदारी सौंपे जाने पर असंतोष जताते हुए हाल ही में कहा कि ग्वालियर के पूर्व राजवंश से ताल्लुक रखने वाले नेता को उनके गृह राज्य (मध्यप्रदेश) की जिम्मेदारी दी जानी चाहिये थी। इमरती देवी सिंधिया की समर्थक मानी जाती हैं। उनके इस बयान पर वरिष्ठ कांग्रेस नेता ने कहा, इस मामले (मध्यप्रदेश कांग्रेस समिति के नये अध्यक्ष की नियुक्ति) में कांग्रेस का दिल्ली स्थित आलाकमान निर्णय लेगा। उधर, सिंधिया ने उनके भाजपा में जाने की खबरों को महज अफवाह बताया। कल शाम आप इंदौर आकर सीधे उज्जैन चले गए और महांकाल की सवारी में भाग लिया। सुबह हवाई जहाज से वे दिल्ली रवाना हो गए। उन्होंने बताया कि प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष का फैसला आलाकमान करेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *