टीम इंडिया के मुख्य कोच के लिए सीएसी ने बनाया छह नामों का पैनल, मूडी बने सबसे प्रबल दावेदार

मुम्बई, कपिल देव की अध्यक्षता वाली तीन सदस्यीय क्रिकेट सलाहकार समिति (सीएसी) ने भारतीय क्रिकेट टीम के मुख्य कोच के लिए आये आवेदनों में से छह नामों की छंटनी की है। ये छह नाम हैं वर्तमान कोच रवि शास्त्री, न्यूजीलैंड के पूर्व कोच माइक हेसन, पूर्व ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर टॉम मूडी, पूर्व वेस्ट इंडीज ऑलराउंडर कोच फिल साइमंस, टीम इंडिया के पूर्व मैनेजर लालचंद राजपूत और टीम इंडिया के पूर्व फील्डिंग कोच रॉबिन सिंह। अब इन छह नामों में से ही कोच का चयन होगा। 16 अगस्त को इन उम्मीदवारों को साक्षात्कार में सीएसी के समक्ष अपना प्रेजेंटेशन रखना होगा। मुख्य कोच के लिए अगले सप्ताह तक अंतिम निर्णय होगा। सीएसी में टीम इंडिया के पूर्व कप्तान कपिल दे के अलावा पूर्व बल्लेबाज अंशुमन गायकवाड़ और भारतीय महिला टीम की पूर्व कप्तान शांता रंगास्वामी हैं।
वर्तमान मुख्य कोच रवि शास्त्री का इस पद पर कार्यकाल समाप्त हो चुका है और विंडीज दौरे के मद्देनजर उनके कार्यकाल को 45 दिन के लिए बढ़ाया गया है। पूर्व ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर टॉम मूडी टीम इंडिया के कोच पद के लिए मुख्य दावेदार हो सकते हैं। श्रीलंका को अपनी कोचिंग में साल 2007 वर्ल्ड कप के फाइनल तक पहुंचाने वाले मूडी साल 2012 से ही आईपीएल टीम सनराइजर्स हैदराबाद के कोच हैं। मूडी का पलड़ा इसलिए भारी है क्योंकि वह तकनीकि रूप से बेहद मजबूत हैं साथ ही एक खिलाड़ी और कोच के रूप में उनके पास काफी अच्छा अनुभव है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *