फीफा विश्व कप क्वालीफायर के लिए भारत को कतर और ओमान से खेलने होंगे मैच

कुआलालंपुर, फीफा विश्व कप क्वालीफायर के लिए ड्रॉ निकाले गये हैं। इसमें भारतीय फुटबॉल टीम को 2022 विश्व कप एशियाई क्वालीफायर के दूसरे दौर में कतर, ओमान, अफगानिस्तान और बांग्लादेश की टीमों के साथ मुकाबला करना होगा। यहां एशियाई फुटबॉल परिसंघ के मुख्यालय पर निकाले गए ड्रॉ में एशिया की 40 टीमों को 5-5 टीमों के समूहों में बांटा गया है। सभी टीमें एक-दूसरे के मैदान पर 5 सितंबर से शुरू हो रहे राउंड राबिन मुकाबले खेलने उतरेंगीं। ग्रुप की आठों विजेता टीमें और 4 सर्वश्रेष्ठ उपविजेता 2022 विश्व कप क्वालीफायर के आखिरी दौर में और 2023 एएफसी एशियाई कप फाइनल्स में खेलेंगी, जो चीन में होगा। इसमें भारतीय टीम का सामना अफगानिस्तान और बांग्लादेश की कमजोर टीमों से है। वहीं फाइनल दौर में पहुंचने के लिए उसे ओमान और कतर से संघर्ष करना होगा। ओमान और भारत के बीच 2019 एशियाई कप का मैच गोलरहित ड्रॉ रहा था। वहीं भारतीय कोच इगोर स्टिमक ने कहा कि युवा टीम के लिए यह आसान चुनौती नहीं होगी। हम किसी टीम को हलके में नहीं लेंगे और अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *