NAN प्रबंधक सलमान हैदर के इंदौर और कटनी स्थित ठिकानो पर लोकायुक्त का छापा

इंदौर, इंदौर के बाद कटनी स्थानांतरित हुए मध्यप्रदेश खाद्य आपूर्ति निगम के प्रबंधक सलमान हैदर के इंदौर स्थित घरों पर लोकायुक्त टीम ने छापे मारे। टीम के पचास अधिकारियों ने अधिकारी के इंदौर स्थित चार घरों पर एक साथ छापे मारकर करोड़ों की काली कमाई का पता लगाया। अधिकारी की दो पत्नियां होने से दोनों के घर छापे मारे गए। पहली पत्नी पलसीकर कालोनी में और दूसरी कागदीपुरा में अपने पिता के घर दोनों बच्चों के साथ रहती है।
कार्यवाही के दौरान अधिकारी हैदर के यहां नकदी तो कम मिली, लेकिन अलमारियों ने मकान, दुकान, प्लाटों और फ्लैटों के दस्तावेज उगले। करोड़ों की काली संपत्ति होने का अंदेशा लगाया जा रहा है। मुख्य टीम 1 बारगल कॉम्प्लेक्स के फ्लैट नंबर 202,203 व 204 में पहुंची। ये तीनों फ्लैट खरीदकर संयुक्तिकरण करवा लिए थे। यहां पर वे अपनी दूसरी पत्नी के साथ रहते हैं। जांच के पहले चरण में लाख नकद, गोल्ड, महालक्ष्मी नगर में दुकान, ग्लेमरर हाइवे सिटी राऊ में दो प्लॉट, विजय नगर स्थित जीवन अपार्टमेंट में एक फ्लैट, गुलाबबाग कालोनी में तीन प्लॉट और इनोवा कार निकली। इसके अलावा दूसरी टीम कागदीपुरा स्थित मुस्कान अपार्टमेंट के  सेकण्ड फ्लोर पर पहुंची। यहां पर उनकी पहली पत्नी रहती है। तीसरा छापा 23छत्रीपुरा पर डाला गया, जहां पर छोटा दामाद जाहिर हुसैन रहता है। चौथा दल 47 नंदनवन विजय नगर माणिक बाग रोड पर अम्मार के साले के यहां पहुंचा। लोकायुक्त को जानकारी थी कि उन्होंने कई कारोबार व संपत्ति साले के नाम पर कर रखी है। इंदौर लोकायुक्त पुलिस की टीम तडके करीब चार पांच बजे ही उनके ठिकानों पर पहुँच गई थी। इसके साथ ही कटनी में भी उनके निवास पर कार्रवाई की जा रही है। जानकारी के अनुसार कटनी के नागरिक आपूर्ति निगम प्रबंधक सलमान हैदर के कटनी स्थित समदड़िया कॉलोनी के फ्लैट में दबिश दी गई। यहां पर फ्लैट के अंदर रखे सामान का वैल्यूएशन किया जा रहा है। जबलपुर से आये लोकायुक्त अधिकारियो ने बताया कि उच्च अधिकारियों के आदेश पर आय से अधिक संपत्ति के मामले में नागरिक आपूर्ति निगम के प्रबंधक सलमान हैदर के समदड़िया स्थित किराए के फ्लैट में दबिश दी गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *