उत्तरप्रदेश में 21 जेलरों और 44 डिप्टी जेलरों के तबादले

लखनऊ, यूपी के उन्नाव ज़िले में शराब, कवाब और हथियार का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल होने के बाद योगी सरकार ने ताबड़तोड़ कार्रवाई करते हुए 21 जेलरों और 44 डिप्टी जेलरों का तबादला कर दिया। सोशल मीडिया पर दो कैदियों का ऐसा वीडियो वायरल हुआ जिसमें वहां पिस्तौल लहराते हुए डायलॉग बोलने की रिहर्सल कर रहे हैं। इसके साथ ही शेर भी सुना रहे हैं कि ज़माने में दम नहीं कि मिटा सके हमको, ज़माना खुद हमसे है ज़माने से हम नहीं…जेल में ये पार्टी करते हुए नज़र आ रहा है…सरकार कह रही है कि वे मिट्टी की पिस्तौल लहरा रहे थे लेकिन अब जेल कैदियों की जेल बदल दी गई है। गृह विभाग के सूत्रों ने बताया था कि उन्नाव जेल से संबंधित वीडियो में हत्या का सजायाफ्ता अमरीश और कई मामलों में जेल में बंद गौरव प्रताप सिंह तमंचा लहराते दिखते हैं। इसके अलावा बैरक में खाने-पीने की चीजें भी दिख रही हैं। अपर पुलिस महानिदेशक (कारागार) आंनद कुमार ने इस गंभीर मामला बताते हुए कहा कि मामले की जांच में पता चला है कि जेल में कुछ कर्मचारियों की मदद से जेल प्रशासन पर दबाव बनाने के लिये यह घटना अंजाम दी गई है। उन्होंने बताया कि इस मामले में जेल के हेड वार्डर माता प्रसाद, हेमराज, जेल वार्डर अवधेश साहू और सलीम खां की मिलीभगत पाई गई है और उनके खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की जा रही है।
कुमार ने बताया कि वीडियो फरवरी माह का है। इसमें दिख रहे बंदी अमरीश को मेरठ से जबकि गौरव को लखनऊ से उन्नाव जेल लाया गया था। इस बीच, राज्य पुलिस द्वारा जारी बयान के मुताबिक मामले की छानबीन में पता चला है कि बंदी गौरव बहुत अच्छा पेंटर है और वीडियो में जो तमंचा दिख रहा है, वह मिट्टी का बना है। इसके अलावा खाने-पीने की जो चीजें वीडियो में दिखायी दे रही हैं, वह जेल में बंदियों को नियमित रूप से दी जाने वाली सामग्री है। उसमें कोई भी चीज ऐसी नहीं है जो बाहर से आई हो या आपत्तिजनक हो। जारी सूची के मुताबिक रविकांत सिंह को कारागार झांसी, अपूर्वब्रत पाठक को जिला कारागार सुलतानपुर, आलोक कुमार शुक्ला को जिला कारागार फतेहपुर, राजेन्द्र सिंह को जिला कारागार मेरठ, ज्ञान प्रकाश-जिला कारागार रायबरेली, संतोष कुमार को जिला कारागार बाराबंकी जेलर बनाया गया है। इन सभी को अभी तक इन्हीं जिलों में सम्बद्धता पर रखा गया था।इसी तरह धर्मपाल सिंह जिला कारागारा सुलतानपुर से सम्बद्ध जेटीएस को केन्द्रीय कारागार नैनी (प्रयागराज), जगदम्बा प्रसाद दुबे को जिला कारागार शाहजहांपुर से मैनपुरी, आकाश शर्मा जिला कारागार बिजनौर से गाजीपुर, डा. विनय कुमार जिला कारागार मैनपुरी से बलिया, राजेश कुमार सिंह जिला कारागार अलीगढ़ से आजमगढ़, अनिल कुमार सुधाकर जिला कारागार बस्ती से सोनभद्र, जितेन्द्र प्रसाद तिवारी को जिला कारागार मुरादाबाद से देवरिया, राजेश कुमार राय जिला कारागार अम्बेडकरनगर को शाहजहांपुर, प्रमोद कुमार सिंह केन्द्रीय कारागार फतेहगढ़ से जिला कारागार अलीगढ़, पंकज कुमार सिंह जिला कारागार बलिया से खीरी, अजय कुमार सिंह जिला कारागार आगरा से बागपत, रमाकांत जिला कारागार गाजीपुर से बस्ती, राजीव कुमार मिश्रा केन्द्रीय कारागार नैनी से जिला कारागार बरेली व शैलेन्द्र प्रताप सिंह को जिला कारागार बरेली से इसी पद पर बिजनौर भेजा गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *