नई दिल्ली, दुर्घटना का शिकार हुए वायुसेना के विमान एएन-32 में सवार सभी यात्रियों के शव मिल गए हैं। 3 जून को असम के जोरहाट से उड़ान भरने के बाद यह विमान अरुणाचल प्रदेश में लापता हो गया था। इस विमान में 8 क्रू मेंबर समेत 13 यात्री सवार थे। गुरूवार को सभी शव बरामद कर लिए गए हैं, जिसमें 7 शव क्षत-विक्षत हालत में मिले हैं। शवों को उनके परिवारवालों के पास भेजा जा रहा है। एएन-32 विमान ने असम के जोरहाट से 3 जून को अरुणाचल प्रदेश के शि-योमी जिले के मेचुका एडवांस्ड लैंडिंग ग्राउंड के लिए उड़ान भरी थी। उड़ान के 35 मिनट के भीतर जमीनी एजेंसियों से विमान का संपर्क टूट गया था।
13 जून को भारतीय वायुसेना (आईएएफ) ने कहा था कि एएन-32 विमान के सभी 13 सवार मारे गए हैं और हादसे के कारणों का पता लगाने के लिए जांच के आदेश दिए गए हैं।वायुसेना ने शुक्रवार को कहा कि दुर्घटनाग्रस्त एएन-32 विमान का कॉकपिट वॉयस रिकॉर्डर (सीवीआर) और फ्लाइट डेटा रिकॉर्डर (एफडीआर) भी बरामद हो चुका है। भारतीय वायुसेना ने मृतकों की पहचान विंग कमांडर जीएम चार्ल्स, स्क्वॉड्रन लीडर एच विनोद, फ्लाइट लेफ्टिनेंट आर थापा, ए तंवर, एस मोहंती, एमके गर्ग, वारंट ऑफिसर केके मिश्रा, सार्जेंट अनूप कुमार, कॉरपोरल शेरिन, लीडिंग एयरक्राफ्ट मैन एसके सिंह व पंकज, नॉन कॉम्बेटेंट (इनरोल) पुताली और राजेश कुमार के रूप में की गई है।