नई दिल्ली,लोकसभा चुनाव में प्रंचड जीत हासिल कर नरेंद्र मोदी एक बार फिर सत्ता में वापसी कर चुके हैं और दोबारा सरकार बनाते ही मोदी सरकार-2 ने अपना पहला और बड़ा फैसला ले लिया है। इस फैसले के तहत सरकार ने शहीदों के बच्चों के लिए स्कॉलरशिप बढ़ा दी गई है। नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को दूसरी बार प्रधानमंत्री पद संभाल लिया है। जिसके बाद मोदी सरकार का पहला फैसला शहीदों के परिवारों के नाम रहा। इसका फायदा शहीद पुलिसवालों के बच्चों को भी मिलेगा। नेशनल डिफेंस फंड के तहत प्रधानमंत्री स्कॉलरशिप स्कीम में स्कॉलरशिप की राशि बढ़ाई गई है।
इस बदलाव के तहत लड़कियों के लिए स्कॉलरशिप की रकम 2250 रुपए से बढ़ाकर 3000 रुपए प्रति महीने कर दी गई। दूसरी तरफ लड़कों के लिए स्कॉलरशिप 2000 से बढ़ाकर 2500 रुपए प्रति महीने की गई है। छात्रवृत्ति योजना के दायरे को उन राज्य पुलिस अधिकारियों तक बढ़ाया गया है जो आतंकी/नक्सली हमलों के दौरान शहीद हो चुके हैं।राज्य पुलिस अधिकारियों के वार्डों के लिए नई छात्रवृत्ति का कोटा एक साल में 500 होगा।
बात दे कि राष्ट्रीय रक्षा कोष की स्थापना 1962 में की गई थी ताकि राष्ट्रीय रक्षा प्रयासों को बढ़ावा दिया जा सके। वर्तमान में इस फंड का उपयोग सशस्त्र बलों, पैरा सैन्य बलों और रेलवे सुरक्षा बल के सदस्यों और उनके आश्रितों के कल्याण के लिए किया जा रहा है। कोष को एक कार्यकारी समिति के जरिए चलाया जा रहा है। जिसमें प्रधानमंत्री अध्यक्ष के तौर पर और रक्षा, वित्त और गृहमंत्री सदस्य के तौर पर काम करते है।
मोदी सरकार का दूसरी पारी की पहली कैबिनेट बैठक में शहीदों के बच्चों की स्कॉलरशिप बढ़ाने का फैसला