स्मृति के करीबी ग्राम प्रधान सुरेंद्र की हत्या का मुख्य आरोपी मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार

अमेठी,अमेठी से सांसद एवं केन्द्रीय मंत्री स्मृति ईरानी के करीबी रहे पूर्व प्रधान सुरेंद्र सिंह की हत्या के मुख्य आरोपी को पुलिस ने मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया है। अपर पुलिस अधीक्षक दया राम ने शुक्रवार को बताया कि बरौलिया गांव के पूर्व प्रधान सुरेन्द्र सिंह की गत 25 मई की रात को हुई हत्या के मामले में मुख्य अभियुक्त वसीम को जामो थाना क्षेत्र के शाल्हापुर में गुरुवार देर रात मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया गया। अब इस मामले के सभी पांच अभियुक्त पुलिस की गिरफ्त में आ चुके हैं।
उन्होंने बताया कि पुलिस मुठभेड़ में आरोपी वसीम के पैर में गोली लगी है। उसे इलाज के लिए जामो स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया गया है। सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस के जवानों को अस्पताल में तैनात किया गया है और किसी भी व्यक्ति को उससे मिलने की अनुमति नहीं है। अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि मुठभेड़ के दौरान जामो के थानाध्यक्ष को भी हल्की चोट आयी है। मालूम हो कि केंद्रीय मंत्री एवं अमेठी सांसद स्मृति ईरानी के करीबी पूर्व ग्राम प्रधान सुरेंद्र सिंह की 25 मई को देर रात उनके आवास पर गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इस मामले में वसीम, नसीम, गोलू, धर्मनाथ और क्षेत्र पंचायत सदस्य रामचंद्र के खिलाफ हत्या और साजिश रचने का मुकदमा दर्ज कराया गया था। इनमें से रामचंद्र कांग्रेस नेता है। सभी को गिरफ्तार किया जा चुका है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *