महाकाल की नगरी में फिर खिला कमल, हर चक्र की गिनती में आगे रहे अनिल फिरोजिया

उज्जैन,भारतीय जनता पार्टी ने अपनी उज्जैन आलोट संसदीय सीट पर परंपरागत जीत जारी रखी है भारतीय जनता पार्टी ने कांग्रेस को यहां 362000 वर्षों से परास्त किया है भाजपा की यह अब तक की सबसे बड़ी जीत है भाजपा ने इस बार तराना विधानसभा चुनाव हारे अनिल फिरोजिया को मैदान में उतारा था तीसरे दौर तक 11433 वोटों से आगे चल रहे थे उनकी जीत का अंतर 362000 वोट तक जा पहुंचा इधर बाबूलाल मालवीय पहले दौर से ही पिछड़े हुए थे बताया जा रहा था कि बलाई समाज का वोट बैंक होने के कारण इस बार बाबूलाल मालवीय अनिल फिरोजिया को अच्छी टक्कर देंगे लेकिन भाजपा की सुनामी में बाबूलाल मालवीय अलग-थलग पड़ गए हैं और अनिल फिरोजिया निर्णायक बढ़त की ओर आगे बढ़ रहे हैं सुबह भाजपा उम्मीदवार अनिल फिरोजिया मतगणना से पहले महाकाल मंदिर पहुंचे और उन्होंने पूजा अर्चना की वहीं कांग्रेस के बाबूलाल मालवीय ने भी देव दर्शन कर मतगणना में सफलता के लिए कामना की सुबह से विभिन्न टीवी चैनलों पर आ रहे परिणामों में चहूं और भाजपा की सुनामी दिखाई दे रही है इससे भाजपा उत्साहित है और सुबह से ही ढोल नगाड़े बज रहे विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी उज्जैन जिले में साथ में से 3 सीट जीत पाई थी 4 सीट कांग्रेसमें जीती थी वही आलोट सीट कांग्रेस के खाते में गई थी तभी से कांग्रेसमें उत्साह था कि इस बार लोकसभा चुनाव में पार्टी भाजपा को परास्त कर देगी लेकिन ऐसा नहीं हुआ भारतीय जनता पार्टी ने तराना से हाल ही में विधानसभा चुनाव हारे अनिल फिरोजिया पर दांव लगाया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *