वसीम जाफर को बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने हाई परफॉर्मेंस अकैडमी का कोच बनाया

मुंबई,मुम्बई की ओर से रणजी ट्रॉफी क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले वसीम जाफर को बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी) ने ढाका स्थित हाई परफॉर्मेंस अकैडमी का कोच बनाया है। जाफर साल भर में से छह महीने बांग्लादेश के बल्लेबाजों को कोचिंग देंगे। बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के कोच के प्रस्ताव को जाफर ने स्वीकार कर लिया है। हाल ही में वसीम जाफर ढाका प्रीमियर लीग (डीपीएल) में आबहानी लिमिटेड की टीम की ओर से खेले थे। इस दौरान उनसे प्रभावित होकर बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी) के अधिकारियों ने उनको कोच नियुक्त करने के लिए उत्सुकता दिखाई थी। वसीम की निगरानी में सौम्य सरकार ने बेहतरीन प्रदर्शन किया था। ढाका प्रीमियर लीग में सौम्य सरकार ने एक शतक और एक दोहरा शतक लगाया था।
बीसीबी खेल विकास प्रबंधक कैसर अहमद ने कहा, ‘जाफर को मीरपुर में बीसीबी अकैडमी में बल्लेबाजी सलाहकार के तौर पर मई से अप्रैल 2020 तक एक साल के अनुबंध के लिए रखा गया है। पहले वह अकैडमी में अंडर-16 और अंडर-19 आयु वर्गों की टीमों को कोचिंग देंगे। इसके बाद उन्हें बीसीबी हाई परफोरमेंस यूनिट में बल्लेबाजी सलाहकार के तौर पर नियुक्त किया जा सकता है।’ जाफर ने भारतीय क्रिकेट टीम की ओर से 31 टेस्ट मैचों में 1944 रन बनाए हैं। इसके अलावा उनके नाम दो एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच भी हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *