भोपाल,माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय में हुई गड़बड़ियों के संदर्भ में ईओडब्ल्यू की छानबीन और तेज हो गई है। सरकार द्वारा गठित तीन सदस्यीय जांच समिति के निष्कर्षों पर भी ईओडब्ल्यू का जांच दल छानबीन कर रहा है। विभागीय सूत्रों का कहना है कि मामले में छानबीन को आगे बढ़ाने के लिए कई लोगों को पूछताछ के लिए नोटिस भेजे गए हैं। अनियमितताओं के संदर्भ में जल्द ही अगली कार्रवाई की जाएगी। ईओडब्ल्यू के पुलिस अधीक्षक अरुण मिश्रा ने बताया कि अधिकारियों का जांच दल कई बिंदुओं पर छानबीन कर रहा है। उधर ई-टेंडर घोटाले में गिरफ्तार राज्य इलेक्ट्रॉनिक विकास निगम के ई-प्रिक्योरमेंट के ओएसडी नंदकिशोर ब्रह्मे सहित चारों आरोपितों की रिमांड अवधि अदालत ने 22 अप्रैल तक बढ़ा दी है। आर्थिक अपराध अन्वेषण प्रकोष्ठ (ईओडब्ल्यू) ने गुरुवार को इनकी रिमांड अवधि पूरी होने पर चारों आरोपितों को अदालत में पेश किया था। ईओडब्ल्यू ने पूछताछ और जांच के लिए अदालत से चारों आरोपितों की रिमांड अवधि छह दिन और बढ़ाने का आग्रह किया, जिसे स्वीकार कर अदालत ने 22 अप्रैल तक की अवधि बढ़ा दी। उधर, बैंक लॉकर से ईओडब्ल्यू ने जो दस्तावेज और आभूषण बरामद किए हैं उनके बारे में भी पूछताछ चल रही है। विभाग ने आभूषणों का मूल्यांकन करा लिया है। दस्तावेजों में ई-टेंडर की गड़बड़ियों से जुड़े मामले के साक्ष्यों को तलाशा जा रहा है।
EOW की छानबीन, पत्रकारिता विवि के कई लोगों को नोटिस
