नई डेडलाइन तय हमीदिया में 919 बिस्तरों वाला ब्लॉक-1 नवंबर तक होगा पूरा

भोपाल, राजधानी स्थित हमीदिया अस्पताल में 919 बिस्तर वाला ब्लॉक-1 नवंबर तक पूरा हो पाएगा। इससे पहले 2 हजार बिस्तर के नए अस्पताल भवन में 637 बेड का ब्लॉक-2 अगस्त महीने में तैयार हो जाएगा। यह निर्णय संभागायुक्त कल्पना श्रीवास्तव की मौजूदगी में लिया गया है। बैठक में सभी निर्माण कार्यों की नए सिरे डेडलाइन तय की गई है। इसके पहले एक बैठक में ब्लॉक-1 का काम इस साल जून व ब्लॉक-2 का काम नवंबर तक पूरा करने की मियाद थी। इस पर निर्माण कार्य कर रही क्यूब कंस्ट्रक्शन ने कहा था कि उनके पास करीब 450 मजदूर हैं। जून तक काम पूरा करने के लिए 1500 मजदूर चाहिए। भोपाल में लेबर मिल नहीं पा रहे हैं। सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट तैयार होने में भी कम से कम चार महीने लगेंगे। इसके बाद डेडलाइन बढ़ाई गई है। ब्लॉक-2 में स्त्री एवं प्रसूति रोग, शिशु रोग, नेत्र विभाग, प्राइवेट वार्ड व अन्य विभाग हैं। यहां सभी विभागाध्यक्षों के कक्ष, विभागों के ऑफिस, लांड्री, वेस्ट मैनेजमेंट, सेंट्रल स्टरलाइजेशन सप्लाई डिपार्टमेंट, रिकार्ड रूम, नर्स कम्युनिकेशन सिस्टम, आईसीयू कांप्लेक्स, ओटी कांप्लेक्स, रिकवरी रूम, पोस्ट ऑपरेटिव व प्री-ऑपरेटिव वार्ड हैं। बैठक में दोनों अस्पतालों के बीच बनी एक विवादित बिल्डिंग को तोड़ने का लेकर कोई निर्णय नहीं हुआ है।बैठक में नए अस्पताल के सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट के लिए भी जगह तय कर ली गई है। कमला नेहरू अस्पताल के पास कर्मचारी आवासों को तोड़कर वहां सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट बनाया जाएगा। इसके पहले कर्मचारियों को कहीं और शिफ्ट किया जाएगा। इसके पहले फतेहगढ़ के पास हमीदिया की जमीन पर ही यह प्लांट बनाने का निर्णय हुआ था, लेकिन स्थानीय रहवासियों ने इसे खेल मैदान बताते हुए विरोध किया था। अधीक्षक कार्यालय के जीर्णोद्घार करने का निर्णय भी लिया गया है। पीआईयू को यह जिम्मेदारी दी जाएगी। इसके अलावा यहां एक एडमिन ब्लॉक भी बनाया जाएगा। इस ब्लॉक में अधीक्षक कार्यालय होगा। संभागायुक्त ने पीआईयू के अफसरों से कहा है कि सबसे पहले लाइब्रेरी भवन का काम पूरा करें, जिससे कॉलेज के कुछ विभाग वहां शिफ्ट किए जा सकें। इसके बाद कॉलेज में लेक्चर हाल बनाने काम शुरू होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *