ये हैं ‘फक्कड़ बाबा’ 16 बार चुनाव हार चुके हैं, अब 17वीं बार फिर आजमाना चाह रहे भाग्य

मथुरा, चुनाव में 16 बार की पराजय के बाद भी ‘फक्कड़ बाबा’ का हौसला बुलंद है और 17वीं बार भी वह फिर से मैदान में अपना भाग्य अपनाने को उतर रहे हैं। फक्कड़ बाबा रामायणी, मथुरा का जाना-पहचाना नाम हैं। फक्कड़ बाबा इस बार फिर मैदान में हैं और लोकसभा चुनाव 2019 में भी लड़ेंगे। बाबा के इस उत्साह के पीछे उनके गुरु की कही गई बात है। साल 1976 से लगातार लोकसभा और विधानसभा चुनावों में निर्दलीय के रूप में चुनाव लड़ने वाले मथुरा के फक्कड़ बाबा रामायणी एक बार फिर मथुरा लोकसभा सीट से चुनाव लड़ने की तैयारी में जुटे हैं। वह आठ बार विधानसभा और आठ बार ही लोकसभा चुनाव लड़ चुके हैं। हालांकि हर बार हार ही मिली मगर उन्हें इसका मलाल नहीं। फक्कड़ बाबा को अपने गुरु के उस वचन पर आज भी उतना ही ऐतबार है, जिसमें उन्होंने कहा था कि 20वीं बार चुनाव में जीत का ताज जरूर बाबा के सिर बंधेगा। बाबा ने बताया कि भक्त और समर्थकों ने इस बार चुनाव के लिए पैसे दिए हैं। 25 हजार रुपये जमा हो चुके हैं और मैं लोकसभा चुनाव जरूर लड़ूंगा। बता दें कि फक्कड़ बाबा की तरह एक जोगेंदर सिंह उर्फ धरती पकड़ भी थे। 1962 से 1998 तक वह 25 बार चुनाव हारे। 1998 में उनकी मौत हो गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *