अब दोबारा पॉलिटिकल फिल्म नहीं बनाएंगे निर्माता विजय गुट्टे, मुजफ्फरपुर में दर्ज हुई कलाकारों पर एफआईआर

मुंबई, हाल ही में पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह पर आधारित फिल्म द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर के डायरेक्टर विजय रत्नाकर गुट्टे, कलाकार अनुपम खेर, अक्षय खन्ना व अन्य 12 लोगों के खिलाफ मुजफ्फरपुर पुलिस ने एफआईआर दर्ज की है। जिला कोर्ट के आदेश के बाद यह एफआईआर दर्ज की गई थी। दरअसल कोर्ट में दायर एक याचिका के बाद कोर्ट ने यह आदेश दिया। दरअसल दायर याचिका मे कहा गया था कि इस फिल्म के जरिए कई राजनीतिक हस्तियों की इमेज खराब करने कोशिश की गई है। फिल्म के डायरेक्टर विजय गुट्टे ने इस मामले में कहा कि मैं जानता हूं कि हमारी फिल्म के कारण एफआईआर दर्ज की गई है, परंतु हम में से किसी को भी इस एफआईआर की डिटेल्स नहीं पता है। पहली बार फिल्म के रिलीज होने से पहले इस पर आपत्ति जताई गई थी। इसके बाद उन्होंने कहा कि वह एफआईआर की खबर सुनकर हैरान हैं।
उन्होंने बताया कि यह फिल्म जिस किताब पर बनाई गई है, वह 2014 से मार्केट में उपलब्ध है। न्यूज़ चैनलों ने इसके कांटेक्ट को प्रयोग किया और इस फिल्म के रिलीज होने से पहले ही लोग इस बारे में जानते थे। ऐसे में अब इन सब लोगों की यह आपत्ति समझ नहीं आ रही है। उन्होंने कहा कि हमने कुछ नया करने की कोशिश की और लगा कि फिल्म देखने के बाद लोग शांत हो जाएंगे। गुट्टे ने कहा हमारी फिल्म को (सीबीएफसी) सेंसर बोर्ड ने भी छोटे-मोटे बदलाव के साथ पास किया था, परंतु इससे जुड़े विवाद खत्म ही नहीं हो रहे हैं। पहलर बार फिल्म के लिए मुझे इतना विरोध सहना पड़ा है। इसके बाद अब अपने कैरियर में कभी भी पॉलिटिकल ड्रामा फिल्म नहीं बनाऊंगा। बता दे कि पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के प्रेस सलाहकार संजय बारू की किताब पर आधारित फिल्म द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर इस साल 11 जनवरी को रिलीज हुई थी। इस फिल्म में डॉक्टर मनमोहन सिंह की मुख्य भूमिका अनुपम खेर और संजय बारू की भूमिका अक्षय खन्ना निभाई हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *