UP में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, अयोध्या,सुल्तानपुर और मुजफ्फरनगर सहित 22 जिलों के डीएम बदले 66 आईएएस इधर से उधर

लखनऊ, प्रदेश सरकार ने लोकसभा चुनाव से ठीक पहले 66 आईएएस अधिकारियों का तबादला कर दिया है। इस उलटफेर में 22 जिलों के जिलाधिकारी (डीएम) भी बदले गए हैं। साथ ही आठ पीसीएस अधिकारियों का भी तबादला किया गया है। माना जा रहा है कि यह तबादला चुनाव आयोग के निर्देशों के बाद किए गए हैं। आयोग ने जिलों में तीन साल या उससे ज्यादा जमे अधिकारियों को हटाने के निर्देश दिए थे।
नियुक्ति विभाग से मिली जानकारी के अनुसार आबकारी आयुक्त धीरज साहू को हटा दिया गया है। उनके पद पर पी. गुरुप्रसाद अब आबकारी आयुक्त होंगे। इसके अलावा डा. अजय शंकर पाण्डेय को डीएम मुजफ्फरनगर, अनुज कुमार झा को डीएम अयोध्या, जितेंद्र बी. सिंह को डीएम इटावा, प्रमोद उपाध्याय को डीएम मैनपुरी, सेल्वा कु. जे को डीएम फिरोजाबाद, संजीव सिंह को डीएम फतेहपुर, नेहा शर्मा को डीएम रायबरेली, शंभू कुमार को डीएम बहराइच, आंजनेय कुमार सिंह को डीएम रामपुर, अभय को डीएम बुलंदशहर, मार्कण्डेय शाही को डीएम प्रतापगढ़, सुजीत कुमार को डीएम बिजनौर, अंकित कुमार अग्रवाल को डीएम सोनभद्र, ज्ञान प्रकाश त्रिपाठी को डीएम मऊ, पवन कुमार को डीएम बागपत, उमेश मिश्रा को डीएम अमरोहा, चंद्रप्रकाश सिंह को डीएम कासगंज, रवीश गुप्ता को डीएम संतकबीरनगर, डा. नितिन बंसल को डीएम गोण्डा, अभिषेक सिंह द्वितीय को डीएम औरैया, राम मनोहर मिश्र को डीएम अमेठी, दिव्य प्रकाश गिरि को डीएम सुलतानपुर बनाया गया है।
वहीं धीरज साहू को आयुक्त परिवहन, सुधेश कु. ओझा को सचिव राजस्व विभाग, प्रीति शुक्ला को आयुक्त देवीपाटन मंडल, मुरली मनोहर लाल को सचिव राजस्व विभाग, आनंद कुमार सिंह को आयुक्त विंध्य मंडल, कनक त्रिपाठी को सचिव माध्यमिक शिक्षा, राम सिंघासन प्रेम को सदस्य राजस्व परिषद, राधे श्याम को एएमडी यूपीएसआरटीसी, राजेश कुमार त्यागी को विषेष सचिव गृह विभाग लखनऊ, मनोज कुमार को संभागीय खाद्य नियंत्रक मुरादाबाद, रविशंकर गुप्ता को विषेष सचिव स्वास्थ्य लखनऊ, डा. अरविंद कुमार चैरसिया को एमडी पीसीएफ लखनऊ, संजय कुमार खत्री को विषेष सचिव गृह एवं कारागार लखनऊ, प्रदीप कुमार को विषेष सचिव लघु मध्यम उद्यम विभाग, विवेक को मिशन निदेशक कौशल विकास व सेवायोजन, प्रांजल यादव को विषेष सचिव राष्ट्रीय एकीकरण, माला श्रीवास्तव को विषेष सचिव आवास एवं शहरी नियोजन, महेंद्र बहादुर सिंह को विषेष सचिव आवास एवं शहरी नियोजन, अटल कुमार राय को विषेष सचिव गृह कारागार लखनऊ, अमित कुमार सिंह को विषेष सचिव लघु मध्यम उद्यम विभाग, प्रकाश बिंदु को विषेष सचिव वित्त, कपिरेंद्र कुमार को विषेष सचिव ग्राम्य विकास विभाग, हेमंत कुमार को विषेष सचिव स्वास्थ्य, राजेंद्र प्रताप को विषेष सचिव गृह एवं कारागार लखनऊ, भूपेंद्र एस चैधरी को विषेष सचिव गृह एवं कारागार लखनऊ, शकुंतला गौतम को विषेष सचिव महिला कल्याण विभाग, श्रीकांत मिश्र को विषेष सचिव आवास तथा राजेश कुमार को विषेष सचिव खाद्य एवं रसद विभाग बनाया गया है।
इसी प्रकार राजेन्दर पेंसिया को सीडीओ देवरिया, शिवशरणप्पा जीएन को सीडीओ देवरिया, अनुनय झा को सीडीओ अलीगढ़, राजीव शर्मा को विषेष सचिव नगरीय विकास, प्रभांशु कु. श्रीवास्तव को विषेष सचिव औद्योगिक विकास, डा. अनिल कुमार पाठक को विषेष सचिव औद्योगिक विकास, मंगला एमपी सिंह को उपाध्यक्ष वाराणसी विकास प्राधिकरण, टीके शिबु को उपाध्यक्ष मुरादाबाद विकास प्राधिकरण, दिव्या मित्तल को उपाध्यक्ष बरेली विकास प्राधिकरण, राजेश कुमार पाण्डेय को उपाध्यक्ष मेरठ विकास प्राधिकरण, दिनेश चंद्र को नगर आयुक्त गाजियाबाद, सैमुअल पाल एन. को नगर आयुक्त बरेली, नीरज शुक्ला को नगर आयुक्त अयोध्या, डा. सुरेंद्र कुमार को विषेष सचिव माध्यमिक शिक्षा विभाग तथा साहब सिंह को अपर आयुक्त चित्रकूट धाम बांदा बनाया गया है।
जबकि पीसीएस अधिकारियों में आशुतोष कुमार द्विवेदी को नगर आयुक्त वाराणसी, विजय कुमार प्रथम को नगर आयुक्त फिरोजाबाद, अंजनी कुमार सिंह को नगर आयुक्त गोरखपुर, आलोक कुमार वर्मा को ओएसडी कानपुर विकास प्राधिकरण, ईश्वर चंद्र को सचिव मथुरा वृंदावन विकास प्राधिकरण, कुंवर बहादुर सिंह को अपर नगर आयुक्त आगरा, अंबरीश कुमार श्रीवास्तव को सचिव बरेली विकास प्राधिकरण, बरेली तथा सत्य प्रकाश सिंह को सचिव कानपुर विकास प्राधिकरण बनाया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *