डॉक्टरों के लिए हाजिरी अनिवार्य, तीन अस्पतालों में लगाई 17 बायोमैट्रिक मशीनें

भोपाल, गांधी मेडिकल कॉलेज (जीएमसी) डीन द्वारा डॉक्टरों के लिए हाजिरी लगवाना अनिवार्य कर दिया है। इसके लिए उन्होंने तीन अस्पतालों में बाकायदा बायोमेट्रिक मशीनें लगवा दी गई है। गांधी मेडिकल कॉलेज (जीएमसी), हमीदिया व सुल्तानिया में कंसल्टेंट (फैकल्टी) के आने-जाने के समय की निगरानी एमसीआई बायोमैट्रिक अटेंडेंस से करेगी। इसके लिए तीनों जगह 17 बायोमैट्रिक मशीनें लगा दी गई हैं। डीन ने इन पर हाजिरी लगाना अनिवार्य कर दिया है। इस पर हाजिरी नहीं लगाने वालों पर मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया (एमसीआई) कड़ी कार्रवाई करेगी। बता दें कि हमीदिया में बायोमैट्रिक अटेंडेंस शुरू करने की कवायद डेढ साल से चल रही है। शुरू में मशीनें लगी थीं। कुछ दिन तक फैकल्टी ने हाजिरी भी लगाई। इसके बाद धीरे-धीरे बंद कर दिया। एमसीआई ने भी गंभीरता नहीं दिखाई। न ही 2019-20 के सत्र की मान्यता के लिए बायोमैट्रिक उपस्थिति को अनिवार्य किया। इस वजह से भी ढिलाई हुई। अब 2020-21 के सत्र की मान्यता के लिए इस साल होने वाले एमसीआई निरीक्षण में बायोमैट्रिक उपस्थिति ही मान्य की जाएगी।
एमसीआई की तरफ से जीएमसी में डॉ. राकेश मालवीय को नोडल ऑफिसर बनाया गया है। डॉ. मालवीय ने बताया कि एक मशीन सुल्तानिया अस्पताल में व बाकी 16 मशीनें हमीदिया, जीएमसी व कमला नेहरू अस्पताल में लगाई गई हैं। ओटी, ओपीडी, कॉलेज के गेट, अस्पताल के प्रवेश द्वार, रेडियोडायग्नोसिस आदि जगह पर मशीनें लगाई गई हैं, जिससे फैकल्टी को कोई दिक्कत न हो।इसके अलावा तीन सीसीटीवी कैमरे भी लगाए जा रहे हैं। एक कैमरा लेक्चर हाल, एक सेंट्रल पैथोलॉजी लैब व एक ओपीडी में लगाया जा रहा है। ओपीडी में रजिस्ट्रेशन काउंटर पर लगे कैमरों से मरीजों की संख्या पर एमसीआई नजर रखेगी। इसी तरह लैब में जांचों का हिसाब रखा जाएगा। लेक्चर हाल में कैमरे से यह देखा जाएगा, लेक्चर हो रहे हैं या नहीं। कैमरे करीब महीने भर में शुरू हो जाएंगे। डीन डॉ. अरुणा कुमार ने भी सभी फैकल्टी को सूचना देकर हर हाल में बायोमैट्रिक अटेंडेंस लगाने को कहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *