हाईकोर्ट ने 36 एडीजे और 4 विशेष न्यायधीशों के तबादले किये

जबलपुर,मध्य प्रदेश हाई कोर्ट ने 36 एडीजे और 4 विशेष न्यायाधीशों के ट्रांसफर किए हैं। ट्रांसफर किए गए जजों को 27 फरवरी तक अपने नए कार्यभार को ग्रहण करने के आदेश हाईकोर्ट ने दिए हैं। एडीजे अंजली पारे को भोपाल से राजगढ़, विजय डांगी को मंदसौर से नागौर, डॉ आरती पांडे को रीवा से उज्जैन, उमेश कुमार शर्मा को शिवपुरी से सीधी, नवनीत कुमार वालिया को दतिया से सागर, पंकज कुमार वर्मा सतना से अशोकनगर, लखन लाल गोस्वामी छतरपुर से अलीराजपुर, नरेंद्र कुमार गुप्ता को भिंड से रीवा , अनिल कुमार को ग्वालियर से कटनी, मनोहर लाल पाटीदार को रतलाम से शिवपुरी, सचिन कुमार घोष को बैतूल से गुना, अंबुज पांडे को रीवा से उज्जैन, नवीन पाराशर को नीमच से दमोह, कंचन गुप्ता को सतना से जबलपुर, डॉक्टर प्रीति श्रीवास्तव को मुरैना से मंडला, शहाबुद्दीन हाशमी को विदिशा से इंदौर, विश्वनाथ शर्मा को गुना, से जबलपुर, राजकुमार गुप्ता को टीकमगढ़ से बैतूल, जगदीश अग्रवाल को देवास से सतना, मोहित कुमार को सागर से जावरा, संजीव सिंघल को पन्ना से सेंधवा, आत्माराम टांक को अशोक नगर से विदिशा ,विवेक कुमार को विदिशा से नीमच, महिमा कछवाहा को छिंदवाड़ा से रीवा, विक्रम भार्गव राजगढ़ से जबलपुर , उपेंद्र देशवाल होशंगाबाद से रीवा, विक्रम सिंह मुरैना से सिहोरा, इंद्रजीत रघुवंशी की ओर से मंदसौर, अमर कुमार शर्मा दमोह से इंदौर, मुकेश कुमार यादव सीधी से रीवा, अनीता सिंह उज्जैन से नरसिंहपुर, शरद कुमार गुप्ता शहडोल से शुजालपुर, शोएब खान धार से छतरपुर, राकेश कुमार सोनी कटनी से बड़वानी, ओम प्रकाश सिंह रघुवंशी सबलगढ़ से आगर, अजय कांत पांडे का ट्रांसफर ग्वालियर से सीधी किया गया है।
विशेष न्यायाधीश
विशेष न्यायाधीश गजेंद्र सिंह का ट्रांसफर उज्जैन से नरसिंहपुर, विजय कुमार पांडे का मंडला से उज्जैन, राकेश मोहन प्रधान का सतना से बैतूल और राम प्रताप सिंह का ट्रांसफर ग्वालियर से मंडला किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *