हरियाणा में अचल संपत्ति 1 करोड़ होने पर भी कोटे का फायदा,कमजोर वर्ग के लिए 10 % कोटे की सहमति

चंडीगढ़, हरियाणा में आपके परिवार की अचल संपत्ति 1 करोड़ रुपये या उससे कम है, तो आप कोटे का फायदा ले सकते हैं। हालांकि, 1 करोड़ पर 1 पैसा ज्यादा कीमत होने से भी कोटा नहीं मिलेगा। यह कोटा आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (ईडब्ल्यूएस) को मिलने वाला है। हरियाणा कैबिनेट ने ईडब्ल्यूएस के लिए 10 फीसदी कोटा की सहमित दे दी। कैबिनेट ने यह कोटा विभागों, बोर्ड्स और सरकारी या पोषित संस्थानों में ग्रुप ए, बी, सी और डी पोस्ट के लिए दे दी है। जिन लोगों के पास 5 एकड़ से ज्यादा कृषि योग्य जमीन हो, 1000 स्क्वेयर फीट से ज्यादा का रिहायशी फ्लैट हो, 100 स्क्वेयर यार्ड का रिहायशी प्लॉट नगर पालिका में या 200 स्क्वेयर यार्ड का रिहायशी प्लॉट नगर पालिका के बाहर हो या कोई भी अचल संपत्ति जिसकी कीमत 1 करोड़ रुपये से ज्यादा हो, वह ईडब्ल्यूएस में नहीं आएगा। तहसीलदार रैंक का अधिकारी संपत्ति को सर्टिफाई करेगा। इससे पहले मुख्य सचिव और वाणिज्य विभाग के नियमों के आधार पर संपत्ति से जुड़े दस्तावेजों का सत्यापन किया जाएगा।सरकार की ओर से जो मानक मंजूर किए गए हैं, उनके मुताबिक एक परिवार में वह व्यक्ति जिसे कोटा दिया जाएगा, उसके माता-पिता, पति/पत्नी, बच्चे और 18 साल से कम के भाई-बहन माने जाएंगे। इस परिवार में अलग-अलग जरियों से आने वाली आय जैसे सैलरी, कृष, व्यापार आदि, को आवेदन के एक साल पहले वाले वित्तीय वर्ष से गिना जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *