मोदी कल आएंगे एमपी, इटारसी में शाम को जनसभा के साथ भाजपा का शुरू होगा चुनाव अभियान

होशंगाबाद,प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को मध्यप्रदेश के दौरे पर आ रहे हैं। वे होशंगाबाद जिले में आमसभा कर आगामी लोकसभा चुनावों के लिए प्रदेश में पार्टी के चुनाव प्रचार अभियान का श्रीगणेश करेंगे। भाजपा के मुताबिक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को होशंगाबाद जिले के इटारसी शहर में शाम 4.15 बजे आमसभा को संबोधित करेंगे। इसके दूसरे ही दिन शनिवार को मोदी पश्चिमी मध्यप्रदेश के धार में एक आमसभा को संबोधित करेंगे। इसके बाद प्रधानमंत्री मोदी झांसी से हेलीकाप्टर द्वारा इटारसी पहुंचेंगे और वापसी में इटारसी से भोपाल आकर शुक्रवार रात को दिल्ली रवाना हो जाएंगे। बताया जा रहा है कि मोदी 15 फरवरी को कुछ समय के लिए ग्वालियर भी जा सकते हैं। वह दोपहर 12 बजकर 5 मिनट पर वायुसेना के विशेष विमान से महाराजपुरा स्थित भारतीय वायुसेना के एयरबेस पर उतरेंगे। यहां पांच मिनट रुकने के बाद हेलीकॉप्टर से झांसी के लिए रवाना हो जाएंगे। विमानतल पर ही वरिष्ठ अधिकारियों और चुनिंदा जनप्रतिनिधियों से थोड़ी देर के लिए मुलाकात भी होगी।
ग्वालियर कलेक्टर भरत यादव ने ईएमएस से बताया कि प्रधानमंत्री की ट्रांजिट विजिट को लेकर हमने एसपी नवनीत भसीन के साथ एयरफोर्स स्टेशन पहुंचकर जरूरी व्यवस्थाओं और सुरक्षा इंतजाम का जायजा भी लिया। प्रधानमंत्री एक घंटे में 14 परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण करेंगे। जिलाधिकारी ने बताया कि डिफेंस कॉरिडोर व रेल से जुड़ी परियोजनाओं के मॉडल की प्रदर्शनी की तैयारियां कर ली गई हैं। इसके अलावा विभिन्न लाभकारी योजनाओं के पांच से छह हजार लाभार्थी भी कार्यक्रम स्थल पर रहेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *