क्रिस गेल की वेस्टइंडीज टीम में वापसी, पूरन भी टीम में लौटे

जमैका, आक्रामक बल्लेबाज क्रिस गेल की एक बार फिर वेस्टइंडीज टीम में वापसी हुई है। विंडीज क्रिकेट बोर्ड ने इंग्लैंड के खिलाफ पहले दो एकदिवसीय मुकाबलों के लिए टीम की घोषणा कर दी है। इसमें गेल के अलावा बाएं हाथ के बल्लेबाज़ निकोल्स पूरन को पहली बार राष्ट्रीय टीम में जगह मिली है। पिछले साल जुलाई के महीने से टीम से बाहर चल रहे गेल की लगभग छह महीने के बाद टीम में वापसी हुई है। माना जा रहा है कि गेल को इंग्लैंड में होने वाले आगामी विश्वकप को ध्यान में रखकर टीम में शामिल किया गया है। गेल वेस्टइंडीज़ के दूसरे सबसे अधिक एकदिवसीय खेलने वाले खिलाड़ी हैं। उन्होंने अपने देश के लिए 284 एकदिवसीय मुकाबले खेले हैं। जिसमें उन्होंने विस्फोटक अंदाज़ में 9727 रन बनाए हैं। इस समय गेल बीपीएल में अपनी टीम रंगपुर राइडर्स के लिए खेल रहे हैं। उन्होंने कई अच्छी पारियां खेलकर अपनी फॉर्म दिखायी है।
वहीं 23 वर्षीय विकेटकीपर बल्लेबाज़ पूरन ने एकदिवसीय से पहले टी20 फॉर्मेट में डेब्यू कर चुके हैं। एकदिवसीय मुकाबलों में उन्होंने 53 के सर्वाधिक स्कोर के साथ 152.57 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए हैं। गेल की वापसी और पूरन को पहली बार मौका देने के बाद विंडीज़ टीम के चेयरमैन कर्टनी ब्राउन ने कहा, ‘हमने अपनी विश्वकप की तैयारियां शुरु कर दी हैं। विश्व की नंबर एक टीम इंग्लैंड के खिलाफ आने वाली सीरीज़ में हमारे पास बतौर टीम अपनी तैयारियों को परखने का सुनहरा मौका है।’ वेस्टइंडीज़ टीम: फैबियन एलेन, देवेन्द्र बिशू, डैरेन ब्रावो, क्रिस गेल, शिमरो हेटमायर, जेसन होल्डर, शाई होप, इवान लुइस, एशले नर्स, कीमो पॉल, नकोलस पूरन, रोवमैन पॉवेल, कीमार रोच, ओशेन थॉमस।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *