रिवरफ्रंट मामले में ईडी ने की छापेमारी, इंजीनियरों व ठेकेदारों का घर खंगाला

लखनऊ,उप्र की राजधानी लखनऊ में पूर्ववर्ती सपा सरकार में गोमती नदी के तट पर बने रिवरफ्रंट मामले को लेकर प्रवर्तन निदेषालय (ईडी) की टीम ने गुरुवार को उत्तर प्रदेश समेत हरियाणा, राजस्थान और दिल्ली में छापेमारी की है। लखनऊ के गोमतीनगर और राजाजीपुरम इलाके में भी ईडी ने इंजीनियरों और ठेकेदारों के घर पर छापेमारी की। ईडी की कार्यवाही से हड़कंप मचा हुआ है।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार ईडी टीम ने लखनऊ के गोमती नगर के विशालखंड में छापेमारी की। इंजीनियरों और ठेकेदारों का पूरा घर खंगाला गया। टीम ने राजाजीपुरम इलाके में इंजीनियरों, ठेकेदारों और कंपनी के गठजोड़ को लेकर छापेमारी की। सिंचाई विभाग के पूर्व अधिकारियों और गैमन इंडिया कंपनी के अधिकारियों के आठ ठिकानों पर ईडी की टीम पहुंची और घंटों तलाशी ली। इसके अलावा नोएडा के सेक्टर-62 स्थित आईथम टॉवर में भी छापेमारी की गई है। विदित हो कि रिवरफ्रंट प्रोजेक्ट के तहत लखनऊ के बीचों बीच बहने वाली गोमती नदी के 13 किलोमीटर लंबे किनारों का सौंदर्यीकरण किया जाना था। शुरू में यह प्रोजेक्ट 656 करोड़ का था, जो बाद में बढ़कर 1513 करोड़ का हो गया। प्रदेश सरकार का आरोप है कि इस रकम का 95 फीसद यानी 1435 करोड़ खर्च होने के बावजूद सिर्फ 60 फीसद काम पूरा हो सका। इस प्रोजेक्ट में गोमती नदी के दोनों किनारों पर डायफ्रॅाम वॉल बननी थी और लैंडस्केपिंग करके खूबसूरत लॉन विकसित किया जाना था। प्रोजेक्ट के लिए फ्रांस से 45 करोड़ की लागत से एक फव्वारा मंगाया गया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *