विस उपाध्यक्ष हिना कांवरे बाल-बाल बची, हादसे में 4 की मौत, 1 गंभीर घायल

बालाघाट,मध्य प्रदेश विधानसभा की उपाध्यक्ष और बालाघाट जिले की लांजी विधानसभा क्षेत्र से विधायक सुश्री हिना कांवरे सड़क हादसे में बाल-बाल बच गईं। हिना कांवरे के फॉलो वाहन को एक ट्राले ने गोंदिया रोड पर जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में एक सब इंस्पेक्टर और एक जवान की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीन गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना रविवार की रात तकरीबन 12:30 बजे की है। घटना के समय हिना कांवरे बालाघाट जिला मुख्यालय से अपने घर लांजी लौट रही थीं। हादसे के पीछे नक्सली साजिश की आशंका भी जताई जा रही है। बालाघाट से 15 किलोमीटर दूर गोंदिया रोड पर सालेटेका गांव के पास सामने से तेज रफ्तार एक ट्राला आ रहा था। हिना कांवरे के चालक ने किसी तरह से वाहन निकाल लिया, लेकिन फॉलो वाहन को सामने से जोरदार टक्कर मार दी। इसमें सवार दो सुरक्षाकर्मियों की मौके पर मौत हो गई। तीन गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए कांवरे खुद जिला अस्पताल बालाघाट लेकर पहुंची। हिना कांवरे के पिता लिखीराम कांवरे की नक्सलियों ने घर में घुसकर हत्या कर दी थी। लिखीराम कांवरे उस समय दिग्विजय सिंह सरकार में परिवहन मंत्री थे। हादसे के बाद दो पुलिसकर्मियों की मौके पर ही मौत हो गई वही दो गंभीर रूप से घायलों को जिला अस्पताल लाया गया, उनकी गंभीर हालत को देखते हुए नागपुर रेफर कर दिया गया, जहां रास्ते में ही आरक्षक राहुल कोलारे व प्राईवेट ड्राईवर सचिन सहारे की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार हादसे में उपनिरीक्षक हर्षवर्धन सोलंकी पिता मान सिंह सोलंकी जाति राजपूत उम्र 30 साल निवासी कालापीपल जिला शाजापुर हाल थाना लांजी बालाघाट, प्रधान आरक्षक 812 हामिद शेख पिता मोहम्मद हबीब शेख जाति मुसलमान उम्र 50 साल निवासी वार्ड नंबर 13 गंगा नगर बालाघाट, सचिन पिता बृजलाल सहारे जाति गोवारी उम्र 22 वर्ष निवासी नेवारा थाना किरनापुर (प्राइवेट ड्राइवर), आरक्षक 1115 राहुल कोलारे पिता लेखराम कोलारे ग्राम चरगाँव जिला छिन्दवाड़ा, वहीं घायल आरक्षक 706 अमित कोरव पिता कोमल सिंह कौरव निवासी ग्राम महगवां थाना गाडरवारा जिला नरसिंहपुर का हादसे में गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे ईलाज के लिए नागपुर रेफर कर दिया है। वही सोमवार सुबह सात बजे मृत पुलिस कर्मियों का शव जिला चिकित्सालय शव विच्छेदन गृह में लाकर पोस्टमार्टम किया गया। इस दौरान विधानसभा उपाध्यक्ष सुश्री हिना कावरे, पुलिस अधीक्षक जयदेवन ए, शासकीय चिकित्सक सहित अन्य उपस्थित थे। घटना के बाद मामला दर्ज कर ट्रक ड्राईवर को गिरफ्तार कर लिया है और आगे की जांच शुरू कर दी है। हादसे के बाद पुलिस अधीक्षक ए जयदेवन ने हादसे की उच्च स्तरीय जांच के आदेश दे दिए है।
नम आखों से दी श्रद्धांजली
जिला मुख्यालय के पुलिस लाईन ‎स्थित शहीद स्मारक पर सोमवार सुबह ८.०० बजे सड़क हादसे में शहीद हुए तीन पुलिसकर्मी सहित एक ड्राईवर को नम आखों से विधानसभा उपाध्यक्ष सुश्री हिना कावरे, आईजी श्री वेंकटराव, कलेक्टर दीपक आर्य, पुलिस अधीक्षक जयदेवन ए, सहित पुलिस अधिकारियों ने शहिदों को श्रदांजलि दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *