अब ईडी प्रत्यर्पण से पहले विजय माल्या के जब्त शेयर बेचेगा

मुंबई,स्पेशल प्रिवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट (पीएमएलए) कोर्ट द्वारा शराब कारोबारी विजय माल्या की संपत्ति जब्त करने का आदेश के आदेश के बाद ही एन्फोर्समेंट डायरेक्टरेट (ईडी) माल्या के जब्त शेयरों की नीलामी की प्रक्रिया शुरू करेगा। सूत्रों ने बताया कि यह आदेश फरवरी के दूसरे सप्ताह में ‎दिया जा सकता है। वहीं ईडी इन शेयरों की अधिक से अधिक कीमत चाहता है। वहीं शेयर बेचने के लिए माल्या के ब्रिटेन से प्रत्यर्पण का इंतजार नहीं नहीं ‎किया जाएगा । सूत्रों की मानें तो ‘माल्या के प्रत्यर्पण के इन शेयरों की कीमत कम होने की आशंका जताई जा रही है। बता दें ‎कि अभी ईडी ने जितने शेयर जब्त किए हैं, उनकी कीमत 11 हजार करोड़ रुपये है। इसलिए प्रत्यर्पण से पहले ही इन्हें बेचने की तैयारी की जा रही है। एक सूत्र ने बताया ‎कि, ‘माल्या की संपत्ति पर कई पार्टियों ने दावा किया है। इसलिए शेयर की नीलामी प्रक्रिया शुरू करने में देरी हो रही है। ले‎किन पीएमएलए कोर्ट यह ‎‎निर्णय करेगा कि संपत्ति पर किसका दावा है। इसलिए उसके बाद ही शेयर बेचने की प्रक्रिया तेज हागी।’ पीएमएलए कोर्ट अगले महीने इस बारे में बताएगा ‎कि जब्त किए गए शेयर किसी भी दावे से मुक्त हैं या नहीं। एक अधिकारी ने बताया, ‘माल्या की सौतेली मां, कर्नाटक सरकार सहित कम से कम तीन पार्टियों ने इस प्रॉपर्टी पर दावा किया है। अगले महीने पीएमएलए कोर्ट यह फैसला सुनाएगा कि इनमें से कौन सा दावा सही है। अगर उसे लगता है कि किसी का इस संपत्ति पर दावा है तो वह टाइटल पर फैसले के लिए स्पेशल कमेटी बना सकता है। शेयरों की बिक्री के बाद योग्य दावेदार को उसके हिस्से की संपत्ति देने की पेशकश की जा सकती है।’
बता दें ‎कि पिछले साल अक्टूबर में पीएमएलए कोर्ट ने माल्या की सौतेली मां रितु माल्या, हेनेकेन एनवी और कर्नाटक हाई कोर्ट की तरफ से नियुक्त ऑफिशियल लिक्विडेटर को इस मामले में पार्टी बनने की सहम‎ति दी थी। रितु माल्या ने अपनी याचिका में कहा है कि ईडी ने गलती से दोनों कंपनियों में उनके हिस्से के 17 पर्सेंट शेयर भी जब्त कर लिए हैं। लिक्विडेटर की नियुक्ति यूनाइटेड ब्रुवरीज होल्डिंग्स लिमिटेड (यूबीएचएल) के टेकओवर के लिए की गई है क्योंकि कर्नाटक हाई कोर्ट की सिंगल जज बेंच ने 2017 में कंपनी के लिए वाइंडिंग अप ऑर्डर जारी किया था। शेयरों के अलावा ईडी ने मुंबई, दिल्ली, तमिलनाडु और बेंगलुरु में भी माल्या की संपत्तियां जब्त की हैं। इनमें 3.09 लाख वर्ग फुट की यूबी सिटी प्रॉपर्टी भी इसमें शामिल है, जिसकी कीमत 713 करोड़ आंकी जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *