जयपुर, राज्य में कांग्रेस सरकार के आगमन के साथ ही सीएम अशोक गहलोत के एआईसीसी संगठन महासचिव पद छोडने के बाद अब उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट के दो पदों पर बने रहने की चर्चाएं तेज हो गई है एक व्यक्ति एक पद के सिद्धांत पर चलने वाली कांग्रेस पार्टी में पायलट अपने पीसीसी चीफ का पद छोडेंगे या दोनो ही पदों पर बनें रहेंगे।
गहलोत मंत्रिमंडल में इस बार 12 मंत्री ऐसे है जो प्रदेश कांग्रेस में पदाधिकारी भी है जब डॉ. सीपी जोशी कांग्रेस के अध्यक्ष थे तो उन्होने केन्द्रीय मंत्री बनने के बाद पीसीसी चीफ का पद छोड दिया था इसी तरह अब सवाल उठने लगा है कि पायलट अब डिप्टी सीएम बन गया है ऐसे में क्या वे एक व्यक्ति एक पद के सिद्धांत का पालन करेंगे फिलहाल अब तक कोई भी वरिष्ठ पदाधिकारी इस मुद्दे पर खुलकर बोलने को तैरूार नहीं है माना जा रहा है कि कांग्रेस आलाकमान अभी लोकससभा चुनाव तक इस मुद्दे पर कोई भी फैसला नहीं लेगा।
लोकसभा चुनाव तक पायलट के पास रह सकते है दो पद
