भोपाल,कांग्रेस के अध्यक्ष राहुल गांधी और उनकी मंडली ने रॉफेल डील को लेकर सूरज पर कीचड़ उछालने की कोशिश की है। उनकी इस हरकत से सूरज का तेज तो कम नहीं हुआ, बल्कि सारी कीचड़ उछालने वाले के उपर ही गिरी है। सुप्रीम कोर्ट के फैसले से राहुल गांधी के इस झूठ का खुलासा हो गया है। अच्छा होगा यदि राहुल गांधी इस झूठ के खुलासे के बाद कुछ नसीहत लें और अपनी बचकानी हरकतों से देश को बदनाम करने से बाज आएं। उन्हें अपनी इस हरकत के लिए पूरे देश से माफी मांगना चाहिए। यह बात कार्यवाहक मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान ने शुक्रवार को मीडिया से चर्चा करते हुए कही।
न्यायालय के फैसले से हुई सत्य की जीत
मीडिया से चर्चा करते हुए चौहान ने कहा कि मैं आज माननीय सर्वोच्च न्यायालय के प्रति आभार व्यक्त करना चाहता हूं कि उन्होंने राफेल लड़ाकू विमानों के सौदे की सच्चाई को देश के सामने उजागर कर दिया है। न्यायालय का यह फैसला सत्य की जीत है, जो भारत की सेनाओं का मनोबल बढ़ाने की दिशा में मील का पत्थर साबित होगी। श्री चौहान ने कहा कि राफेल सौदे को लेकर जिन लोगों ने बिना चिंदी के सांप बनाया उन्हें देश की जनता माफ नहीं करेगी। सारी दुनिया में देश की बदनामी कराने वाले और देश की जनता को गुमराह कर सरकार के प्रति अविश्वास पैदा करने वाले राहुल गांधी देश की जनता से माफी मांगे।
राहुल और उनकी मंडली ने सूरज पर कीचड़ उछाला -शिवराज
