लखनऊ, बहुजन समाज पार्टी की मुखिया मायावती ने मध्य प्रदेश में पार्टी के बेहतर प्रदर्षन नहीं करने के बाद वहां के प्रभारी रामअचल राजभर और प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप अहिरवर को हटा दिया है। इसके साथ ही बसपा की एमपी कार्यकारिणी भी भंग कर दी गई है। वहीं मायावती ने राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रामजी गौतम को एमपी का प्रभारी और डीपी चैधरी को प्रदेश अध्यक्ष बनाया गया है। राजभर अब बिहार का काम देखेंगे। पिछली बार एमपी में बीएसपी के चार विधायक जीते थे जबकि इस बार दो ही विधायक जीत पाए हैं। जो लोग पिछली बार जीते थे वो भी इस बार हार गए। साथ ही पार्टी के वोट प्रतिशत में भी कमी आई है। पिछली बार पार्टी को 6 फीसदी वोट मिले थे।
मायावती ने मध्य प्रदेश के अध्यक्ष और प्रभारी को हटाया, इन्हें मिली जिम्मेदारी
