नई दिल्ली, छत्तीसगढ़ में कांग्रेस सरकार की कमान किसके हाथों हो इसका फैसला कल दोपहर रायपुर में हो रही बैठक में लिया जायेगा। इसके पिछले दो दिन से दिल्ली में कवायद की जा रही थी। पर्यवेक्षक मल्लिकार्जुन खड़गे द्वारा की गई रायशुमारी में प्रदेश अध्यक्ष भूपेश बघेल का नाम सामने आया था। लेकिन प्रदेश प्रभारी पीएल पुनिया नेता प्रतिपक्ष रहे टीएस सिंहदेव के पक्ष में रहे हैं। कांग्रेसाध्यक्ष राहुल गाँधी ने छत्तीसगढ़ के नेतृत्व के मसले पर कल की शुरूआती चर्चा के बाद आज भी क्षेत्रीय नेताओं से इस बारे में बात की है। सूत्रों ने कहा की क्योंकि विधायक दल में संख्याबल के मुताबिक भूपेश बघेल अधिक समर्थन रहा है,इसलिए आलाकमान विधायकों की पसंद से हटकर कोई निर्णय नहीं लेना चाह रहा इसके चलते विधायक दल में सीएम,डिप्टी सीएम और विधानसभा अध्यक्ष के नाम एक साथ तय करने का फार्मूला रखा जाएगा। सूत्रों ने कहा कि इस फॉर्मूले के तहत भूपेश को सीएम,ताम्रध्वज साहू को डिप्टी सीएम और टीएस सिंहदेव को विधानसभा का अध्यक्ष बनाये जाने पर आम राय बनाने का प्रयास किया जायेगा। सूत्रों ने कहा पार्टी तीनों प्रांतों में 17 दिसम्बर को शपथ ग्रहण का कार्यक्रम आयोजित करेगी।
छत्तीसगढ़ में कल होगा मुख्यमंत्री के नाम का एलान,भूपेश,साहू और सिंहदेव की जिम्मेदारियों की एक साथ होगी घोषणा
