मुखिया बदलने के साथ ही नौकरशाही में बदलाव की कवायद

जयपुर, प्रदेश में सरकार बदलते ही अब नौकरशाही में भी हलचल और चर्चाओं का दौर शुरू हो गया है आज सुबह से ही नौकरशाही में चर्चा शुरू हो गई है कि नौकरशाही का नया मुखिया कौन होगा। मौजूदा मुख्य सचिव डीबी गुप्ता इस पद पर अभी बने रहेंगे या फिर उनकी जगह सरकार अपनी पसंद के वरिष्ठ आईएएस अधिकारी को नौकरशाही का मुखिया बनाएगी।
नौकरशाही के सूत्रों की मानें तो केन्द्र में प्रतिनियुक्ति पर तैनात 1985 बैच की आईएएस अधिकारी उषा शर्मा वापस प्रदेश में लौट सकती है और सरकार उनको मुख्य सचिव बना सकती है। नौकरशाही के सूत्रों की मानें तो उषा शर्मा के मुख्य सचिव बनने की संभावनाएं इसलिए भी बन रही है क्योंकि 1984 बैच के आईएएस अधिकारी मुकेश शर्मा अभी वित्त विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव है और उनके बैच में कोई अधिकारी नहीं है मुकेश शर्मा कांग्रेस के पिछले कार्यकाल में पूरी तरह से हाशियें पर रहे थे। वहीं अगर केन्द्र में प्रतिनियुक्ति पर तैनात उषा शर्मा को मुख्य सचिव बनाया जा सकता है तो वे मौजूदा सरकार के लगभग पूरे कार्यकाल तक रहेगी उषा शर्मा 2022 में सेवानिवृत होगी। वहीं नौकरशाही में मुख्य सचिव के बदलने के साथ ही ही नौकरशाही में फेरबदल की चर्चाए भी होने लगी है नौकरशाही के सूत्रों का कहना है कि जब भाजपा सता में आई तो सरकार ने मुख्य सचिव के पद पर तैनात सीके मैथ्यू को पद से हटा कर मुख्य सचिव के कमतर पद रोडवेज सीएमडी के पद पर भेज दिया। सरकार के इस कदम से नाराज होकर मैथ्यू लंबे अवकाश पर चले गए थे मुख्यमंत्री कार्यालय वित्त विभाग समेत दो दर्जन विभागों के मुखियाओं को सरकार बनते ही बदला जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *